Tata Motors कमर्शियल व्हीकल और टाटा डेवू रेंज में पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के आंकड़ों से 97 प्रतिशत अधिक 103529 यूनिट बेचे. जबकि कंपनी ने सभी पैसेंजर श्रेणी की कार में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 212914 यूनिट बेचे.
टाटा मोटर्स ग्रुप ने वैश्विक स्तर पर वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 3,16,443 वाहन बेचे. इसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री में पिछले आंकड़ों की तुलना में 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 82,587 वाहन बेचे, जबकि पिछला आंकड़ा 10,772 यूनिट था.
इसके अलावा, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल और टाटा डेवू रेंज में पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के आंकड़ों से 97 प्रतिशत अधिक 1,03,529 यूनिट बेचे. वहीं, कंपनी ने सभी पैसेंजर श्रेणी की कार में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,12,914 यूनिट बेचे.
Also Read: Tata Car Price: टाटा की कारों के बढ़ गए दाम, यहां जानें क्यों और कितना
टाटा मोटर्स ने कंपनी के पहली तिमाही के आंकड़े जारी किये. वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान वैश्विक थोक बिक्री 48 प्रतिशत बढ़कर 3,16,443 इकाई पहुंच गई. इसमें कंपनी के स्वामित्व वाली ‘जगुआर लैंड रोवर’ (जेएलआर) की बिक्री आंकड़ा शामिल है.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में वाहन डीलर के पास 2,14,250 इकाइयां भेजी गयी थी. कंपनी ने बताया कि टाटा मोटर्स के सभी ‘वाणिज्यिक वाहनों’ और ‘टाटा देवू रेंज’ की वैश्विक थोक बिक्री पहली तिमाही में बढ़कर 1,03,529 इकाई पर पहुंच गयी. एक साल पहले इसने 52,470 वाहन बेचे थे.
बीती तिमाही में कंपनी के सभी यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री बढ़कर 2,12,914 इकाई हो गई. एक साल पहले वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,61,780 इकाइयां बिकी थी. जेएलआर की वैश्विक थोक बिक्री 82,587 इकाई रही. वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में जेएलआर ने कुल 97,141 इकाइयां बेची थी. (इनपुट : भाषा)
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है