Google का ऐलान, इस महीने से बैन हो जाएंगे ये ऐप्स, आज ही डेटा कर लें सेव

google apps ban - अगर आपके फोन में कर्ज देने यानी लेंडिंग ऐप्स मौजूद हैं, जिसमें आपका पर्सनल डेटा सेव है, तो बेहतर यही होगा कि आप उस डेटा को डिलीट कर दें, या फिर 31 मई से पहले डेटा को कहीं और सुरक्षित कर लें.

By Rajeev Kumar | May 2, 2023 10:09 AM
an image

Google Banned Apps: ऑनलाइन कर्ज देने वाले कई ऐप्स को गूगल ने प्रतिबंधित करने का ऐलान किया है. गूगल यह कदम अपनी नयी फाइनेंशियल सर्विस पॉलिसी के तहत उठाने जा रहा है. यह पॉलिसी 31 मई 2023 से देशभर में लागू होगी.

ऐसे ऐप्स से डिलीट कर दें डेटा

अगर आपके फोन में कर्ज देने यानी लेंडिंग ऐप्स मौजूद हैं, जिसमें आपका पर्सनल डेटा सेव है, तो बेहतर यही होगा कि आप उस डेटा को डिलीट कर दें, या फिर 31 मई से पहले डेटा को कहीं और सुरक्षित कर लें. अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो आपका पर्सनल डेटा 31 मई के बाद डिलीट हो जाएगा.

गूगल ने क्यों प्रतिबंधित किये ऐप्स?

ऑनलाइन लोन देनेवाले ऐप्स पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप लंबे समय से लगते रहे हैं. इसके साथ ही, लोन देने वाले ऐप्स पर यूजर्स का संवेदनशील डेटा जैसे कॉन्टैक्ट, फोटो डीटेल्स चोरी करने के भी आरोप लगे हैं.

केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाई

यही नहीं, लोन देनेवाले ऐप्स पर कर्ज लेने वालों को प्रताड़ित करने से जुड़ी खबरें भी आती रहीं हैं. इसे लेकर केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाई है. ऐसे में गूगल की ओर से कर्ज देने वाले ऐप्स को लिमिटेड कर दिया गया है.

गूगल का आया नया अपडेट

गूगल ने ऐसे ऐप्स के लिए पर्सनल लोन पॉलिसी अपडेट जारी किया है, इससे प्ले स्टोर पर कई लेंडिंग ऐप्स प्रतिबंधित हो जाएंगे. इस पॉलिसी अपडेट के तहत ऐप्स के पास यूजर्स के एक्सटर्नल स्टोरेज से फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट, लोकेशन और कॉल लॉग का ऐक्सेस करने का अधिकार नहीं रह जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version