Tata Car Discount Offer June 2023 – टाटा की गाड़ियां अपनी मजबूती के लिए जानी जाती हैं. अगर आप टाटा की कोई नयी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि यह मौका अच्छा है. जून के इस महीने में टाटा कंपनी की कार पर तगड़ी छूट मिल रही है. आइए जानें किन कारों पर कैसी डील मिल रही है-
टाटा टियागो पर 43 हजार रुपये तक की छूट
टाटा मोटर्स की छोटी हैचबैक टियागो के पेट्रोल वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक की छूट है. इसमें 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक के अन्य फायदे हैं. टियागो सीएनजी पर 43,000 रुपये तक की छूट है.
टाटा टिगोर पर 48 हजार रुपये तक की छूट
टाटा टिगोर सेडान के पेट्रोल वेरिए़़ंट्स पर इस महीने कुल 33,000 रुपये तक और सीएनजी वेरिएंट पर 48,000 रुपये तक की छूट है. यह छूट कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में मिलेगी.
टाटा ऑल्ट्रोज 30 हजार रुपये तक की छूट
टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज के XE और XE+ वेरिएंट के अलावा सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर कुल 25,000 रुपये तक की छूट है. XE और XE+ वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक की छूट है. ऑल्ट्रोज के डीजल वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट है.
टाटा हैरियर और सफारी पर 35 हजार रुपये तक की छूट
टाटा की शानदार एसयूवी हैरियर और सफारी की खरीद पर 35,000 रुपये तक का फायदा है. दोनों एसयूवी पर 25,000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.
ऑफर्स सीमित समय के लिए
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऊपर बताये गए सभी ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं. इसके अलावा, कारों की एक्स-शोरूम कीमत और ऑफर्स में अलग-अलग राज्य, शहर और डीलरशिप्स पर बदलाव संभव है. ऐसे में अपनी पसंद की कार चुनने से पहले अपने नजदीकी आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर कीमत और ऑफर के बारे में जानकारी हासिल कर लें.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है