Tecno Phantom X2 5G Specifications
Tecno Phantom X2 5G के स्पेक्स शीट पर नजर डालें तो इसमें आपको 6.8 इंच फुल एचडी+ कर्व्ड फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ़ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है. आप इसके रैम को वर्चुअल रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी की मदद से 5GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का शूटर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5,160mAh की बैटरी दी है और यह 45W क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.
Also Read: Moto X40 वाटरप्रूफ स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे 12GB रैम और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स
Tecno Phantom X2 Pro 5G Specifications
Tecno Phantom X2 Pro 5G के स्पेक्स शीट पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में भी 6.8 इंच फुल एचडी+ कर्व्ड फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गयी है. यह डिस्प्ले भी 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट और 360Hz की टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें इसमें Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन में भी MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है और इसमें कंपनी ने 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया है. आप अगर चाहें तो इसके रैम को वर्चुअल रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी की मदद से 5GB तक और बढ़ा सकते हैं. इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32MP का शूटर दिया गया है.इस स्मार्टफोन में भी 5,160mAh की बैटरी दी गयी है और यह भी 45W क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है.
Tecno Phantom X2 Series Price
Tecno ने अपने इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को प्रीमियम स्मार्टफोन्स की सीरीज में लॉन्च किया है. कीमतों की अगर बात करें तो Tecno Phantom X2 5G के लिए कंपनी ने 59,200 रुपये और Tecno Phantom X2 Pro 5G स्मार्टफोन के लिए 76,700 रुपये तय की है. इस स्मार्टफोन की बिक्री पहले सऊदी अरबिया में शुरू की जाएगी वहीं, भारत में इसे लॉन्च होने में इस महीने तक का समय लग सकता है.