क्या है एक्सटर के नये टीजर में
हुंडई ने इस टीजर में SUV के रियर प्रोफाइल का खुलासा किया है और यह एक बोल्ड लुक को दर्शाता है. ऑटोमेकर की अगर माने तो कार के पिछले हिस्से में एक्सटर की आकर्षक डिजाइन फिलॉसफी जारी है. जारी किये गए नये टीजर में इस कार के रियर को काफी कॉम्पैक्ट, और बॉक्सी दिखने वाले एलईडी टेललाइट्स को H सिंबल के साथ दिखाया गया है. टीजर में आप टेललाइट्स को जोड़ने वाला एक चौड़ा काला पैनल भी देख सकते है. वहीं, कार के निचले हिस्से में एक रियर स्किड प्लेट दिया गया है, जो एसयूवी के टफ कैरेक्टर की ओर इशारा करती है. सामने आयी तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि कार का एक SX वेरिएंट भी पेश किया जाएगा.
फ्रंट से कैसी होगी एक्सटर
Exter के फ्रंट प्रोफाइल से पहले ही पर्दा उठ चुका है, जिसमें H लेटर वाले बोनट की नोक पर बैठे हुए चिकना LED डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एक फ्लैट फेस दिखाया गया है. इस कार के हेडलैम्प्स बॉक्सी शेप और फीचर प्रोजेक्टर यूनिट्स के साथ आते हैं. एक स्पेसिफिक साइज का ब्लैक मेश फ्रंट ग्रिल और एक चंकी फ्रंट स्किड प्लेट अन्य डिजाइन एलिमेंट्स हैं जो फ्रंट प्रोफाइल पर दिखाई देते हैं, जबकि एसयूवी के साइड प्रोफाइल में अलॉय व्हील भी आधुनिक और नये डिजाइन के साथ आते हैं.
हुंडई एक्सटर इंजन
हुंडई एक्सटर के इंजन ऑप्शंस पर नजर डालें तो इसमें आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG का भी ऑप्शन मिल जाएगा. पेट्रोल इंजन 82bhp की मैक्स पावर और 114Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है जबकि, इसके CNG पावरट्रेन ऑप्शन में पावर और टॉर्क में थोड़ी कमी होने की उम्मीद जताई जा रही है. यह कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी और इसमें आपको एक ऑप्शनल 5 स्पीड AMT का भी विकल्प मिल जाएगा.