5G Service India: हाल ही में 5G से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आयी है. नयी खबरों में इसके नीलामी, कीमत और उपलब्धता का खुलासा किया गया है. IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की तयारी शुरू हो गयी है और सरकार इसे जल्द शुरू भी करने वाली है. खबरों की मानें तो इस साल जुलाई के महीने तक 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. स्पेक्ट्रम नीलामी होने के बाद टेलीकॉम कंपनियों को अगले 20 साल तक के लिए 5G स्पेक्ट्रम मुहैय्या कराया जाएगा. इसकी मदद से सभी टेलीकॉम इंडस्ट्री अपने अपने 5G सर्विसेज को भारत में रोल आउट करेगी. अश्विनी वैष्णव ने आगे बताते हुए कहा कि भारत में 5G सर्विसेज की शुरुआत अगस्त से लेकर सितम्बर महीने के बीच हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने इस बात का भी खुलासा किया है कि, इस साल के अंत तक भारत के 20 से 25 बड़े शहरों में 5G सर्विसेज शुरू कर दी जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे देशों के तुलना में भारत में 5G सर्विसेज की कीमत काफी कम होगी.
संबंधित खबर
और खबरें