Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को 2020 में सबसे ज्यादा किया गया सर्च; कपिल शर्मा शो, मिर्जापुर, बिग बॉस, रामायण, महाभारत ने भी खूब बटोरी सुर्खियां
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Most searched Movies TV shows in 2020: Yahoo की इस साल की लिस्ट में कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सबसे ज्यादा सर्च किया गया शो बन गया है. याहू की लिस्ट में ये शो सबसे ज्यादा सर्च किये गए फिल्म्स और टीवी शो में टॉप पर है जिसने 'मिर्जापुर' (Mirzapur) और 'बिग बॉस' (Bigg Boss) जैसे रिएलिटी शो को भी पीछे पछाड़ दिया है. इससे साफ है कि 12 सालों बाद भी जेठालाल (Jethalal) का अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2020 1:56 PM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Most searched Movies TV shows in 2020: Yahoo की इस साल की लिस्ट में कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सबसे ज्यादा सर्च किया गया शो बन गया है. याहू की लिस्ट में ये शो सबसे ज्यादा सर्च किये गए फिल्म्स और टीवी शो में टॉप पर है जिसने ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) और ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) जैसे रिएलिटी शो को भी पीछे पछाड़ दिया है. इससे साफ है कि 12 सालों बाद भी जेठालाल (Jethalal) का अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है.
‘रामायण’ और ‘महाभारत’ भी शामिल
इस लिस्ट में पौराणिक धारावाहिक और लॉकडाउन में सुर्खियां बटोरने वाले ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ भी शामिल हैं. महाभारत इस लिस्ट में नंबर 2 पर और रामायण नंबर 4 पर रहा है. बता दें कि ये दोनों शो लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर दोबारा टेलीकास्ट किये गए थे.
सुशांत सिंह राजपूत और ‘दिल बेचारा’
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में रही है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद यह फिल्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज की गई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वहीं, याहू के अनुसार ही सुशांत सिंह राजपूत इस साल सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले सेलीब्रिटी भी बने हैं. जबकि एक्ट्रेसेस में यह नाम रिया चक्रवर्ती का रहा है.
‘द कपिल शर्मा शो’ 5वें नंबर पर
याहू ने हाल ही में यह लिस्ट जारी की है. ‘द कपिल शर्मा शो’ इस लिस्ट में रामायण के बाद 5वें नंबर पर रहा है और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 3’ छठे नंबर पर रही है. ये फिल्म भारत में कोरोना के प्रसार के दौरान रिलीज हुई थी और इसे ज्यादा लंबा समय सिनेमाघरों में नहीं मिल सका था.
‘बिग बॉस’ को भी मिली जगह
वहीं ‘बिग बॉस’ 2020 में सर्च किया गया 7वां टाइटल बना है. सलमान खान की होस्टिंग वाला रियलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन इन दिनों टेलीकास्ट हो रहा है और लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.