Toyota Hyryder डिजाइन
Toyota के द्वारा जारी किये गए इस ट्रेलर से यह पता लगता है कि इस कार के फ्रंट को काफी बड़ा बनाया गया है और साथ ही इसके ग्रिल में क्रोम की फिनिशिंग भी दी गयी है. इसके फ्रंट में LED लाइटिंग भी दी गयी है जो इसके फ्रंट लुक को काफी अच्छा बना देती है. Hyryder के साइड में कंपनी ने Hybrid की बेजिंग दी गयी है. इसके फ्रंट और रियर में कंपनी ने स्किड प्लेट्स के साथ बॉडी क्लैडिंग भी दी है. इसके व्हील्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए मल्टी स्पोक अलॉय व्हील भी दिया है.
Toyota Hyryder इंजन और फीचर्स
रिपोर्ट्स की मानें तो Toyota Hyryder में कंपनी चार सिलेंडर वाला 1.5 लीटर K15C माइल्ड हाइब्रिड इंजन दे सकती है.यह इंजन 103bhp की पावर जनरेट कर सकती है और इस इंजन में आपको 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है. यह कार फीचर्स के मामले में भी पूरी तरह से सक्षम होने वाली है. Toyota की इस नयी कार में आपको 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, एयर प्यूरीफायर, वॉइस कमांड, वेंटिलेटेड सीट, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग और ऑटो AC जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते हैं. सेफ्टी के नजरिये से बात की जाए तो इस कार में 6 एयरबैग, ABS, आईएसओ फिक्स चाइल्ड एंकर सीट, कीप लेन असिस्ट जैसे कई जरुरी फीचर्स दिए गए हैं.
Toyota Hyryder कीमत
इस कार की कीमत का खुलासा फिलहाल कंपनी ने नहीं किया है. लेकिन, उम्मीद है की इस कार की शुरूआती कीमत 10.50 लाख रुपये से होगी. भारत में इस कार का मुकाबला Hyundai Creta, Skoda Kushaq, Kia Seltos जैसे कई गाड़ियों से होने वाला है.