Toyota Hyryder: टोयोटा की अर्बन क्रूजर हायरायडर एसयूवी का खत्म हुआ इंतजार, जानिए कितने में मिलेगी

Toyota Urban Cruiser Hyryder Price: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कॉम्पैक्ट एसयूवी का इंतजार पूरा हो गया है. कंपनी ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) अर्बन क्रूजर हायरायडर की कीमतों का ऐलान कर दिया है.

By Rajeev Kumar | September 10, 2022 6:39 AM
feature

Toyota Urban Cruiser Hyryder Price: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कॉम्पैक्ट एसयूवी का इंतजार पूरा हो गया है. कंपनी ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) अर्बन क्रूजर हायरायडर की कीमतों का ऐलान कर दिया है.

टोयोटा हायरायडर के शीर्ष चार ट्रिम्स की शोरूम कीमत 15.11 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है. मजबूत सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड तकनीक वाले तीन ट्रिम्स की कीमत क्रमश: 15.11 लाख रुपये, 17.49 लाख रुपये और 18.99 लाख रुपये है.

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मध्यम हाइब्रिड पावरट्रेन और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाले संस्करण की कीमत 17.09 लाख रुपये है. सभी कीमतें शोरूम की हैं और इनमें अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के एसोसिएट उपाध्यक्ष (बिक्री और रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा कि शेष तीन हल्के हाइब्रिड संस्करणों की कीमत जल्द घोषित की जाएगी. कंपनी ने जुलाई की शुरुआत में एसयूवी पेश किया था और उसी समय बुकिंग की भी घोषणा की गई थी. (इनपुट : भाषा)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version