KYC आधारित सिस्टम होगा तैयार
सरकार और टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई (TRAI) मिलकर एक नया सिस्टम पेश करने की तैयारी में हैं, जिसमें कॉल करनेवालों के मोबाइल नंबर के साथ उनकी तस्वीर भी नजर आयेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए सरकार मोबाइल नंबर केवाईसी सिस्टम लागू करने जा रही है. चर्चा है कि सरकार इसके लिए दो तरह की व्यवस्था लागू कर सकती है. एक है – आधार कार्ड आधारित और दूसरी सिम कार्ड आधारित.
Also Read: Jio से लेकर के Airtel और BSNL तक के 30 दिन के रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट TRAI ने की जारी, देखें
आधार कार्ड आधारित केवाईसी में क्या होगा?
ट्राई की नयी व्यवस्था के तहत सभी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक्ड रहेंगे, ताकि जब भी कोई व्यक्ति किसी को कॉल करे, तो सामने वाले व्यक्ति के पास सिर्फ कॉल करनेवाले का मोबाइल नंबर नहीं, बल्कि नंबर के साथ कॉल करने वाले शख्स का नाम भी नजर आये. यह वही नाम होगा जो आधार कार्ड में दर्ज होगा.
सिम कार्ड आधारित केवाईसी में क्या होगा?
सिम कार्ड खरीदते समय ग्राहक जो दस्तावेज देगा, उसके आधार पर उसकी फोटो कॉलिंग के साथ जोड़ी जाएगी. इसका मतलब यह हुआ कि जिस फोटो को सिम खरीदने के समय लगाया गया है, वही कॉलिंग के दौरान डिस्प्ले होगी. ऐसे में फर्जी लोगों की पहचान हो सकेगी.
Also Read: Truecaller का दावा, TRAI का कॉलर डिस्प्ले मैकेनिज्म उसके टक्कर का नहीं