TVS ने उतारा Jupiter का Classic Edition, जानें नये स्कूटर में क्या है खास

2022 TVS Jupiter Classic Launch Price Rs 86k: 'ब्लैक थीम' पर तैयार यह स्कूटर 'डायमंड कट अलॉय' और प्रीमियम खूबियों से लैस है. इसे 'मिस्टिक ग्रे' और 'रीगल पर्पल' रंगों में उतारा गया है.

By Agency | September 24, 2022 6:12 AM
an image

2022 TVS Jupiter Classic Price: घरेलू वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर ने अपने मशहूर स्कूटर मॉडल टीवीएस जूपिटर का खास संस्करण पेश किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘टीवीएस जूपिटर क्लासिक’ संस्करण को दिल्ली में 85,866 रुपये की शोरूम कीमत पर पेश किया गया है.

‘ब्लैक थीम’ पर तैयार यह स्कूटर ‘डायमंड कट अलॉय’ और प्रीमियम खूबियों से लैस है. इसे ‘मिस्टिक ग्रे’ और ‘रीगल पर्पल’ रंगों में उतारा गया है. टीवीएस मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन) अनिरुद्ध हलदर ने कहा, नया टीवीएस जूपिटर क्लासिक को प्रीमियम खूबियों के साथ पेश किया गया है.

Also Read: TVS Apache के नये वैरिएंट्स लॉन्च, एडवांस फीचर्स से है लैस

यह संस्करण सबसे तेजी से 50 लाख वाहनों की उपलब्धि हासिल करने के मौके पर उतारा गया है. उन्होंने कहा कि इस नए संस्करण के साथ टीवीएस मोटर जूपिटर ब्रांड के साथ अपने ग्राहकों को ‘ज्यादा का फायदा’ देना जारी रखेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version