TVS Ronin: स्क्रैम्बलर लुक में आयी टीवीएस की नयी बाइक, Royal Enfield Bullet जैसों को देगी टक्कर

नियो-क्लासिक स्टाइल वाली इस बाइक को प्रीमियम लाइफस्टाइल सेगमेंट में एंट्री मिली है. टीवीएस मोटर कंपनी का कहना है कि रॉनिन एक लाइफस्टाइल स्टेटमेंट है, जो मॉडर्न, नये जमाने के राइडर से प्रेरित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2022 1:58 PM
an image

TVS Ronin 225cc Price: टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट मोटरसाइकिल टीवीएस रॉनिन को पेश कर दिया है. नियो-क्लासिक स्टाइल वाली इस बाइक को प्रीमियम लाइफस्टाइल सेगमेंट में एंट्री मिली है. टीवीएस मोटर कंपनी का कहना है कि रॉनिन एक लाइफस्टाइल स्टेटमेंट है, जो मॉडर्न, नये जमाने के राइडर से प्रेरित है. TVS Ronin को स्टाइल, टेक्नोलॉजी और राइडिंग एक्सपीरिएंस के साथ डिजाइन किया गया है, जिससे एक अनस्क्रिप्टेड लाइफस्टाइल को बढ़ावा मिले.

टीवीएस रॉनिन अपने डुअल पर्पस टायर्स, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और गोल्डन-डिप्ड यूएसडी फ्रंट फोर्क के साथ जबरदस्त फिजिकल प्रेजेंस को स्पोर्ट करता है. इसके एलईडी लाइट्स और सर्कुलर हेडलैंप रेट्रो थीम के साथ मॉडर्न डिजाइन फिलॉसफी को साथ लाते हैं. पतले बेजल के साथ राउंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कंपनी के पेटेंट TVS SmartXonnect ब्लूटूथ फीचर बाइक की प्रीमियम अपील को बढ़ाते हैं. बाइक में वॉयस असिस्ट का फीचर भी मिलता है, जो भारत में पहली बार किसी टू-व्हीलर में दिया गया है.

टीवीएस रॉनिन के हेडलैंप में टी-शेप्ड एलईडी लाइट और टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो इसे रेट्रो लुक देता है. इसका साइड पैनल फ्लैट है और इसमें पीछे की तरफ ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ सिंगल पीस सीट है. वहीं, टेललाइट की बात करें तो यह सीट के नीचे बड़ी सधी हुई सी लाइटबार के रूप में नजर आती है. कंपनी का दावा है कि नयी मोटरसाइकिल का ओवरऑल डिजाइन और चेसिस, राइडिंग एक्सपीरिएंस को मजेदार बनाता है. साथ ही, कंपनी का दावा है कि नयी टीवीएस रॉनिन मोटरसाइकिल इंटेलिजेंट इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर से लैस है, जो इंजन मैनेजमेंट सिस्टम, एबीएस और कई अौर फंक्शंस को नियंत्रित करने में सक्षम है.

टीवीएस मोटर ने अपनी नयी रॉनिन मोटरसाइकिल में 225.9cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है. यह इंजन 7,750 rpm पर 15.01 kW का पीक पावर और 3,750 rpm पर 19.93 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. टीवीएस का दावा है कि यह इंजन बेहतरीन परफॉर्मेंस डिलीवर करने का वादा करता है. यह बाइक साइलेंट स्टार्ट सिस्टम ISG के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है.

टीवीएस रॉनिन अर्बन स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 1.49 लाख रुपये तय की है, जो 1,68,750 रुपये तक जाती है. टीवीएस मोटर कंपनी की यह मोटरसाइकिल घरेलू दोपहिया ब्रांड की पहली डुअल पर्पस मोटरसाइकिल के रूप में आती है. मोटरसाइकिल का अनोखा और आकर्षक प्रीमियम डिजाइन पहली ही नजर में किसी का भी ध्यान खींच लेने में सक्षम है. भारतीय बाजार में यह Yezdi Scrambler और अागामी Royal Enfield Hunter 350 जैसी मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version