किसान आंदोलन के दौरान भारत ने ट्विटर को बैन करने की दी थी धमकी? जैक डोर्सी के आरोप पर आया सरकार का जवाब

Jack Dorsey Interview - ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने कहा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में हुए विरोध प्रदर्शन के समय सरकार ने आलोचना करने वाले कई ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश दिये थे.

By Rajeev Kumar | June 13, 2023 3:35 PM
an image

Jack Dorsey Interview: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने कहा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में हुए विरोध प्रदर्शन के समय सरकार ने आलोचना करने वाले कई ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश दिये थे. डोर्सी ने दावा किया कि भारत सरकार की तरफ से उन पर दबाव बनाया गया और ट्विटर को भारत में बंद करने की भी धमकी दी गई.

ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के इन आरोपों का भारत सरकार ने खंडन किया है. सरकार के आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस मामले में ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि यह जैक डोर्सी का एक झूठ है. शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध दौर को मिटाने का प्रयास है. डोर्सी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था.

जैक डोर्सी ने ये बातें यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग पॉइंट्स के साथ एक इंटरव्यू में कही हैं. इस दौरान उनसे कुछ सवाल पूछे गए. इन्हीं में से एक सवाल यह था कि क्या कभी किसी सरकार की तरफ से उन पर दबाव बनाने की कोशिश की गई? डोर्सी ने इसके जवाब में बताया कि ऐसा कई बार हुआ. इस क्रम में डोर्सी ने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से उनके कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की बात कही गई. साथ ही, नियमों का पालन नहीं करने पर ऑफिस बंद करने की भी धमकी दी गई. डोर्सी ने इसी तरह तुर्की और नाइजीरिया का भी उदाहरण दिया और बताया कि वहां भी सरकार की तरफ से ट्विटर को उनके देश में बंद करने की धमकी दी गई थी. डोर्सी ने कहा कि इन देशों में उनकी कंपनी ने सरकार के खिलाफ कई मुकदमे लड़े और उनमें जीत भी हासिल की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version