Twitter ने भारत में आपदाओं की जानकारी देने के लिए शुरू की डेडिकेटेड सर्च सर्विस

Twitter, There is Help, Disaster Preparedness Efforts, Dedicated Search Prompt, India, disaster management, ndrf, social media: सोशल मीडिया मंच ट्विटर इंडिया ने बुधवार को अपनी एक प्रतिबद्ध सर्च सेवा शुरू की जो उसके मंच पर लोगों को आपदा से जुड़ी जानकारी देगी. इससे किसी आपदा के समय लोगों की राहत और बचाव के प्रयासों एवं तैयारियों की आधिकारिक सूचना तक आसान पहुंच उपलब्ध होगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके लिए उसने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के साथ साझेदारी की है. कंपनी की यह सेवा भारत में ऐपल के आईओएस, एंड्रॉयड और मोबाइल ब्राउजर पर उपलब्ध होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2020 11:46 AM
feature

Twitter, There is Help, Disaster Preparedness Efforts, Dedicated Search Prompt: सोशल मीडिया मंच ट्विटर इंडिया ने बुधवार को अपनी एक प्रतिबद्ध सर्च सेवा शुरू की जो उसके मंच पर लोगों को आपदा से जुड़ी जानकारी देगी. इससे किसी आपदा के समय लोगों की राहत और बचाव के प्रयासों एवं तैयारियों की आधिकारिक सूचना तक आसान पहुंच उपलब्ध होगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके लिए उसने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के साथ साझेदारी की है. कंपनी की यह सेवा भारत में ऐपल के आईओएस, एंड्रॉयड और मोबाइल ब्राउजर पर उपलब्ध होगी. इसका लाभ हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में उठाया जा सकेगा.

ट्विटर ने कहा कि हर बार यदि कोई व्यक्ति आपदा राहत से जुड़े कुछ विशेष कीवर्ड का उपयोग करेगा तो यह प्रणाली उन्हीं को सर्च करेगी. इससे उस व्यक्ति को आपदा राहत कार्यों से जुड़ी जानकारी तक सीधी पहुंच उपलब्ध हो जाएगी. यह ट्विटर के ‘देयर इज हेल्प’ (वहां मदद है) अभियान का ही विस्तार है.

Also Read: Twitter पर कंटेंट पढ़ने के लिए अब लगेगा चार्ज, नये प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी

ट्विटर ने कहा है कि इस सुविधा की समीक्षा नियमित अंतराल पर ट्विटर टीम द्वारा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर तुरंत परिणाम दे रहे हैं या नहीं. ट्विटर ने इसके लिए कुछ सर्च कीवर्ड्स भी सुझाए हैं जैसे- #cyclone, #DisasterRelief, #earthquake, #flood, #floods, #heavyrainfall, #hurricane, #Landslides, #NDMA, #NDRF, #rain, #rainfall, #SDRF, #storm, #thunderstorm, #tsunami, #आंधी, #आंधीतूफान, #आपदा, #एनडीआरएफ, #चक्रवात, #तूफान, #बाढ़, #बारिश, #भूकंप, #भूचाल, #भूस्खलन, #राज्यआपदाप्रतिक्रियाबल, #सुनामी, #राष्ट्रीयआपदाप्रतिक्रियाबल, #राष्ट्रीयआपदाप्रबंधनएजेंसी आदि.

Posted By – Rajeev Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version