भारतीय ट्विटर टीम को काम से किया बाहर
ट्विटर भारतीय टीम में करीबन 250 कर्मचारी काम कररहे थे. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो Elon Musk ने इनमें से सभी कर्मचारियों को काम से निकाल दिया है. बता दें भारत में काम करी यह टीम क्यूरेशन पर काम करती थी और Twitter मोमेंट्स फीचर के लिए कंटेंट तैयार करती थी. केवल यही नहीं क्यूरेशन टीम के अलावा ग्लोबल कंटेंट पार्टनरशिप्स, कम्युनिकेशंस, सेल्स और एड रेवेन्यू, प्रॉडक्ट टीम्स और इंजीनियरिंग टीम पर भी इसका असर पड़ा है. खबरों की मानें तो Twitter ने फिलहाल कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे कुछ कर्मचारियों को रीटेन करके रखा हुआ है. बता दें ये कर्मचारी फुल टाइम रोल पर नहीं थे.
Twitter ने मेल में कही ये बात
Twitter ने अपने कर्मचारियों को मेल करते हुए उसमें लिखा था कि- Twitter को एक हेल्दी मार्ग पर ले जाने के लिए शुक्रवार को ग्लोबल वर्कफोर्स में को कम करने के लिए एक मुश्किल दौर से गुजरेंगे. हामरे इस फैसले से Twitter में काम कर रहे और अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कर्मचारी प्रभावित होंगे. यह दुर्भाग्य है लेकिन, कंपनी को सफलता के मार्ग पर के जाने के लिए यह एक कामी अहम कदम है. Twitter के इस मेल में आगे लिखा हुआ था कि अपने ई-मेल के स्पैम फोल्डर को चेक करें अगर इस छंटनी का आपकी नौकरी पर कोई असर नहीं पड़ा होगा तो कंपनी के तरफ से आपको एक नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा. वहीं, अगर आपकी छंटनी हुई होगी तो कंपनी के तरफ से आपके पर्सनल मेल में इसकी जानकारी दी जाएगी.