एडवर्टाइजर्स ने किया किनारा
गौरतलब है कि दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ने पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर को खरीदा था. एलन मस्क के ट्विटर का मालिक बनने के बाद से ही इस कंपनी में उथलपुथल मचनी शुरू हो गई. मस्क ने सबसे पहले कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) सहित चार शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया. इसके बाद पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर छंटनी की गई. इसके बाद वह कई बार ट्विटर की पॉलिसीज में बदलाव कर चुके हैं. इसके बाद कंटेंट पॉलिसी में बदलाव की आशंका, बड़ी संख्या में छंटनी और ट्विटर के भविष्य को लेकर अनिश्चितता की वजह से अधिकांश एडवर्टाइजर्स ने इस प्लैटफॉर्म से किनारा कर लिया था. हालांकि, एलन मस्क ने अप्रैल में एक इंटरव्यू में बताया था कि ट्विटर ब्रेकिंग ईवन की स्थिति में है और अधिकांश एडवर्टाइजर्स उनके मंच पर लौट आये हैं.
Also Read: Twitter vs Threads: थ्रेड्स ऐप को लेकर मेटा के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की तैयारी में ट्विटर
ट्विटर की नयी चुनौतियां
ट्विटर को छोड़कर जा चुके एडवर्टाइजर्स को वापस लाने के लिए एलन मस्क ने इसी साल मई के महीने में लिंडा याकारीनो (Linda Yaccarino) को ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया. वह इससे पहले एनबीसी यूनिवर्सल (NBCUniversal) की मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में काम कर चुकी हैं. ट्विटर की नवनियुक्त सीईअो ट्विटर के पुराने एडवर्टाइजर्स को वापस जोड़ने के काम में लगी थीं, इसी बीच एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स के लिए कंटेंट ऐक्सेस को लिमिटेड कर दिया. इससे लिंडा याकारीनो की कोशिशों को झटका लगा. वजह थी कि जब यूजर्स को कंटेंट कम मिलेगा, तो एडवर्टाइजर्स के प्रोडक्ट्स तक उनकी पहुंच कम हो जाएगी. इस कदम के पीछे एलन मस्क का तर्क था कि ट्विटर का कंटेंट बड़ पैमाने पर चोरी हो रहा था और इस पर रोक लगाने के लिए यह जरूरी है. हालांकि मस्क ने इस कदम को क्षणिक बताया था. वहीं, दूसरी ओर ट्विटर की टेंशन बढ़ाते हुए मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कंपनी मेटा (Meta) प्लैटफॉर्म ने हाल ही में थ्रेड्स (Threads) लॉन्च करके ट्विटर की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर का राइवल प्लैटफॉर्म माने जा रहे मेटा के थ्रेड्स ने अपनी लॉन्चिंग के एक हफ्ते में ही 10 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर इस बात के पुख्ता संकेत दे दिये हैं कि आने वाले दिनों में ट्विटर की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ने जा रही हैं.
Also Read: Elon Musk ने सुधार ली अपनी गलती? Threads के लॉन्च होते ही तुरंत बदल दिया Twitter का यह नियम