Twitter ने पेश किया नया ऑडियो चैटिंग फीचर Spaces, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्टिंग शुरू

Twitter ने अपने प्लेटफाॅर्म पर एंड्राॅयड यूजर्स के लिए नये ऑडियो चैटिंग फीचर Spaces की टेस्टिंग शुरू कर दी है. ट्विटर बीते कुछ महीनों से iOS के छोटे ग्रुप के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था.

By Contributor | March 5, 2021 6:11 PM
an image

Twitter ने अपने प्लेटफाॅर्म पर एंड्राॅयड यूजर्स के लिए नये ऑडियो चैटिंग फीचर Spaces की टेस्टिंग शुरू कर दी है. ट्विटर बीते कुछ महीनों से iOS के छोटे ग्रुप के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था.

ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर ऑडियो बेस्ड चैटिंग फीचर जोड़ने जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स ट्विटर पर एक रूम बना सकेंगे और इसमें वॉइस चैट, वॉइस कॉन्फ्रेंस और वॉइस मीटिंग भी कर सकेंगे.

माना जा रहा है कि यह ऑडियो चैट ऐप Clubhouse से मिलता जुलता है. लॉकडाउन में क्लबहाउस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब ट्विटर ने भी इसी तरह के फीचर को लांच किया है.

Also Read: Twitter ने शुरू की स्ट्राइक पॉलिसी, Covid Vaccine पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले यूजर्स के अकाउंट होंगे ब्लॉक

Twitter Spaces अब Android में भी उपलब्ध
ट्विटर ने अपने एक ट्वीट में कहा कि अब वह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्टिंग का विस्तार कर रहा है. इस वक्त यह फीचर चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है, जो इस ऐप के बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं. अभी यह फीचर अर्ली प्रीव्यू के रूप में मौजूद है. ट्विटर ने यह भी कहा कि इस ऐप में मौजूदा समय में काम चल रहा है. ट्विटर अपने Spaces में इमोजी, रिपोर्ट, ब्लॉकिंग और ट्वीट शेयरिंग जैसे फीचर्स पर काम कर रहा है. हालांकि ट्विटर ने यह स्पष्ट नहीं किया कि एंड्राॅयड के सभी यूजर्स यह फीचर कब तक उपलब्ध होगा.

Twitter Spaces कैसे करें यूज

  • ट्विटर ऐप खोलें

  • होम स्क्रीन की बायीं तरफ ऊपर के फ्लीट लाइन में + (Plus) आइकॉन पर टैप करें
    अपने स्पीकर को सेलेक्ट करें

  • सेलेक्टेड स्पीकर और बाकी लोगों को रूम में जोड़ें. इसमें रूम में सिर्फ स्पीकर ही बोल सकेंगे, बाकी लोग इसमें श्रोता के रूप में जुड़ेंगे. बाद में आप अन्य लोगों को स्पीकर के रूप में भी जोड़ सकेंगे

  • कुछ समय की प्रतीक्षा के बाद आपका Space शुरू हो जाएगा, जहां आप बात और ट्वीट भी कर सकेंगे

  • ट्विटर ने इसमें ट्रांसक्रिप्शन (बोले गए शब्दों को लिखित शब्दों में बदलने) का फीचर भी दिया है.

Also Read: WhatsApp लाया नया फीचर, अब बिना फोन के भी होगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version