Twitter vs Threads: थ्रेड्स ऐप को लेकर मेटा के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की तैयारी में ट्विटर

मेटा ने जब से नया सोशल मीडिया ऐप थ्रेड्स लॉन्च किया है, तब से ही वह लगातार चर्चा में है. एलन मस्क की लीगल टीम ने मार्क जुकरबर्ग को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. पढ़ें पूरी खबर-

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2023 11:18 AM
an image

Twitter vs Threads : मेटा का नया सोशल मीडिया ऐप थ्रेड्स लॉन्च होने के बाद से बड़ी चर्चा में है. एलन मस्क की लीगल टीम ने मार्क जुकरबर्ग को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. इस मामले में एलन मस्क ने कहा है कि कंपिटीशन अपनी जगह है, पर चीटिंग सही नहीं है. माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ट्विटर ने फेसबुक का संचालन करने वाली कंपनी मेटा के लिखित संदेश पर आधारित नये ऐप थ्रेड्स को लेकर उस पर नकल के मामले में कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है. ट्विटर के एक वकील ने मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग को लिखे पत्र में ट्विटर के कारोबारी रहस्यों का गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल करने और बौद्धिक संपदा अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

‘थ्रेड्स एक नकलची ऐप’

समाचार वेबसाइट सेमाफार के पास उपलब्ध इस पत्र के ब्योरे के मुताबिक, ट्विटर का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील एलेक्स स्पिरो ने इस पत्र में कहा है कि मेटा ने ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को काम पर रखते हुए थ्रेड्स के रूप में एक नकलची ऐप बनाया है. स्पिरो ने कहा, इस मामले में ट्विटर अपने बौद्धिक संपदा अधिकारों को लागू करने का इरादा रखती है. अन्याय से राहत पाने के लिए कंपनी दीवानी उपायों का इस्तेमाल करेगी.

Also Read: Elon Musk ने सुधार ली अपनी गलती? Threads के लॉन्च होते ही तुरंत बदल दिया Twitter का यह नियम

‘प्रतिस्पर्द्धा अच्छी चीज है, धोखेबाजी नहीं’

ट्विटर के वकील ने जुकरबर्ग को लिखे पत्र को एक औपचारिक नोटिस बताते हुए कहा है कि संभावित कानूनी विवाद में यह प्रासंगिक दस्तावेज होगा. मेटा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की संभावना के बारे में सवाल पूछने वाले एक ट्वीट में ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कोई सीधा जवाब न देते हुए कहा, प्रतिस्पर्द्धा अच्छी चीज है, धोखेबाजी नहीं. ट्विटर की मुख्य कार्यपालक अधिकारी लिंडा याकारिनो ने एक ट्वीट में कहा, हमारी अक्सर नकल की जाती है, लेकिन ट्विटर समुदाय को कभी भी दोहराया नहीं जा सकता है.

मेटा ने कहा- ट्विटर का दावा सही नहीं

ट्विटर के वकील की तरफ से दी गई कानूनी कार्यवाही की धमकी पर मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा, थ्रेड्स के विकास से जुड़ी हुई टीम का कोई भी सदस्य ट्विटर का पूर्व कर्मचारी नहीं है. यह दावा सही नहीं है. पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए ट्विटर और स्पिरो दोनों से संपर्क करने की कोशिश की गई. इस पर ट्विटर ने बस एक इमोजी के साथ जवाबी ईमेल भेजा है. कंपनी आम तौर पर संवाददाताओं के ईमेल का यही स्वचालित जवाब देती है.

Also Read: Elon Musk का फैसला Twitter की नयी CEO की बढ़ा रहा टेंशन? जानें

निजता से जुड़ी चिंताएं

मेटा ने हाल ही में संदेश आधारित ऐप थ्रेड्स को पेश किया था और कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया. इस ऐप का विकास मेटा की इंस्टाग्राम टीम ने किया है और इसे ट्विटर की बादशाहत को एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. मेटा के नये ऐप थ्रेड्स को लेकर निजी आंकड़ों से संबंधित कुछ चिंताएं भी जतायी जा रही हैं. दुनिया के 100 से अधिक देशों में थ्रेड्स को पेश किया जा चुका है लेकिन यूरोपीय संघ ने अपने सख्त डेटा सुरक्षा नियमों की वजह से इसे अभी मंजूरी नहीं दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version