ट्विटर पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया के प्रमुख मंच ट्विटर (एक्स) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बिना हेलमेट के स्कूटर चला रही है और चलते स्कूटर पर मोबाइल से बात भी कर रही है. इस महिला ने मोबाइल को अपने दुपट्टे से बांध रखा है. यह वीडियो बेंगलुरु के विद्यारण्यपुरा के एनआईटी मैदान के पास का बताया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को @3rdEyeDude ने पोस्ट किया है.
ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में नियमों का उल्लंघन
ट्विटर पर वायरल वीडियो के साथ @3rdEyeDude ने अपने कमेंट में लिखा है, ‘दोपहिया वाहन चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल करने वाला हास्यास्पद तरीका कैमरे में कैद. इसे कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं हैरान हूं कि इस महिला ने ऐसा करने के बार में कैसे सोचा, जबकि शहर में हर जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात है और कई जगहों पर एआई कैमरे भी लगे हुए हैं. मैं यह नहीं बता सकता कि इसे इनोवेशन कहना चाहिए या कुछ और, लेकिन यह गलत तरीका है.’ यह वीडियो 26 मार्च की शाम पांच बजे बेंगलुरु के विद्यारण्यपुरा स्थित एनआईटी मैदान के सामने बनाया गया है.
Also Read: Car Dry Wash: कार को ड्राई वॉश कराके बना सकते हैं जलमीनार, गर्मी में मिलेगी राहत
बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर लगता है जुर्माना
बताते चलें कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर मोटर वाहन एक्ट 1988 की घारा 129 आर/डब्ल्यू 177 के तहत वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाता है. ऐसा करना यातायात नियमों का उल्लंघन है. इसके अलावा, नियमों का लगातार पालन नहीं करने पर सजा का भी प्रावधान है. मोटर वाहन अधिनियम 1988 में पारित किया गया था, जो सड़क परिवहन वाहनों के लगभग हर एक हिस्से को नियमित करता है. यह ड्राइवरों और कंडक्टरों के लाइसेंस, मोटर वाहनों के रजिस्ट्रेशन, उनके परमिट को नियंत्रित करने के प्रावधान, ट्रैफिक नियमों, संबंधित इंश्योरेंस, देनदारियों और जुर्माना आदि पर दिशा-निर्देश प्रदान करता है.
Also Read: Rules Change: 1 अप्रैल से 15 साल पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द, जानें क्या है उपाय?