Vivo T1X Specifications
Vivo ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह एक Full HD+ डिस्प्ले है और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. परफॉरमेंस के लिए इस सर्टफोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है. इसके AnTuTu स्कोर पर नजर डालें तो यह करीब 2 लाख 76 हजार के पास स्कोर करती है. इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 4GB/8GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है. इसके रियर में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का,अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. Vivo T1X में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गयी है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Vivo Energy Guardian टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इस तकनीक की मदद से इस स्मार्टफोन के बैटरी को लम्बे समय तक चलाया जा सकता है और साथ ही बैटरी अगर चार्जिंग या फिर इस्तेमाल की वजह से गर्म हो भी जाए तो खराब नहीं होती.
Also Read: Tecno Spark 9: 11GB रैम वाला फोन 10 हजार के बजट में! जानें खूबियाें की डीटेल
Vivo T1X Price
इस स्मार्टफोन को 2 वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें आपको 4GB और 8GB रैम के साथ 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है. इसके 4GB रैम 64GB स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये रखी जा सकती है. वहीं अगर इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,000 से 18,000 रुपये के बीच हो सकती है.