5000mAh बैटरी के साथ आया यह Vivo स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां
Latest Launch, Vivo Y12s, Price, Specs: स्मार्टफोन बनानेवाली चीन की कंपनी Vivo ने Y सीरीज का नया हैंडसेट Vivo Y12s हॉन्ग कॉन्ग में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. वीवो का यह लेटेस्ट फोन बड़े स्कीन आस्पेक्ट रेशियो, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ कुल तीन कैमरे सपोर्ट से लैस है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2020 1:12 PM
Latest Launch, Vivo Y12s, Price, Specs: स्मार्टफोन बनानेवाली चीन की कंपनी Vivo ने Y सीरीज का नया हैंडसेट Vivo Y12s हॉन्ग कॉन्ग में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. वीवो का यह लेटेस्ट फोन बड़े स्कीन आस्पेक्ट रेशियो, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ कुल तीन कैमरे सपोर्ट से लैस है.
Vivo Y12s स्मार्टफोन के 3GB रैम + 32GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,098 HKD (लगभग 10,540 रुपये) है. इस फोन को Phantom Black और Glacier Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया जाएगा. इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी आनी अभी बाकी है.