New Launch: मार्केट में आये दो नये इलेक्ट्रिक स्कूटर, हाइटेक फीचर्स के साथ मिलेगी 100km की ड्राइविंग रेंज

New eScooter: कंपनी ने कहा कि इनमें से दो मॉडल वोल्फ+ और जनरेशन नेक्स्ट नानू+ की कीमत क्रमश: 1.10 लाख रुपये और 1.06 लाख रुपये है जबकि फ्लीट मैनेजमेंट स्कूटर डेल गो की कीमत 1.14 लाख रुपये है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2022 11:37 PM
feature

New Launch : गुजरात की इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी ने तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक स्कूटर श्रेणी में कारोबार शुरू किया है और इस खंड में उसने तीन मॉडल उतारे हैं.

कंपनी ने कहा कि इनमें से दो मॉडल वोल्फ+ और जनरेशन नेक्स्ट नानू+ की कीमत क्रमश: 1.10 लाख रुपये और 1.06 लाख रुपये है जबकि फ्लीट मैनेजमेंट स्कूटर डेल गो की कीमत 1.14 लाख रुपये है. तीनों प्रकार के स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू हो गई.

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक यतीन गुप्ता ने कहा, हम अनुसंधान एवं विकास में निवेश तथा समग्र ई-मोबिलिटी परिवेश के लिए काम जारी रखेंगे ताकि देश में हरित वाहनों को अपनाने की गति तेज हो. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Ola Electric Scooter की बुकिंग और पेमेंट को लेकर आया अपडेट, CEO भाविश अग्रवाल ने कही यह बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version