Indian Army बनेगी हाईटेक, जेटपैक सूट पहनकर हवा में उड़ेंगे सैनिक, ये है सेना का प्लान

Indian Army Jet Pack Flying Suit | सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक जवान जेटपैक पहने हुए उड़ान भरता नजर आ रहा है. कई पश्चिमी देश की सेना इस तरह के जेट पैक सूट पर शोध कर रही है, जिसमें अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम भी शामिल है.

By Rajeev Kumar | March 3, 2023 10:23 AM
feature

Indian Army Jet Pack Suit: दिनोंदिन उन्नत होती तकनीक के इस दौर में युद्ध लड़ने के पारंपरिक साधन अब पुराने पड़ते जा रहे हैं. हर दिन नयी तकनीक आ रही है और उसी की तर्ज पर अब भारतीय सेना भी तकनीकी रूप से खुद को अपग्रेड कर रही है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अब जल्द ही हवा में उड़कर गश्त लगाते दिखेंगे. आगरा स्थित इंडियन आर्मी एयरबॉर्न ट्रेनिंग स्कूल (Indian Army Airborne Training School) में हाल ही में इसका डेमो किया गया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक जवान जेटपैक पहने हुए उड़ान भरता नजर आ रहा है. ट्वीट में बताया गया है कि ग्रैविटी इंडस्ट्रीज के फाउंडर रिचर्ड ब्राउनिंग ने जेटपैक सिस्टम का आगरा में इंडियन आर्मी को डेमो दिया. कई पश्चिमी देश की सेना इस तरह के जेट पैक सूट पर शोध कर रही है, जिसमें अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम भी शामिल है.

भारतीय सेना को इसकी जरूरत

भारतीय सेना ने इस जेट पैक सूट के लिए अपनी जरूरत बतायी है. उसके मुताबिक, यह सूट एक टर्बाइन युक्त अकेले सैनिक को मोबिलाइज करनेवाला होगा, जिससे सैनिक आसानी से टेकऑफ और लैंड करने के अलावा आसानी से अपनी उड़ान की ऊंचाई को बढ़ा या घटा सकेंगे. इसके साथ ही, हर दिशा में वह मूव कर सकेंगे और यह जेटसूट सैनिक को आसानी से उठाकर दूसरी जगह तक पहुंचा सकेगा.

जेट पैक सूट क्या है?

जेट पैक सूट पहनकर इंसान जेट बन जाता है. इस सूट की बाजार में कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये बतायी जाती है. गैस टरबाइन इंजन से चलने वाले इस सूट को पहनकर सैनिक 10 से 15 मीटर हवा में उड़ सकेंगे. इस सूट का वजन 40 किलोग्राम तक होगा. इसमें कुछ ऐसा सिस्टम होगा कि इसे पहननेवाला जब चाहे उड़ सके और लैंड कर ले. जेटपैक सूट पहनकर 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जवान हवा में उड़ सकते हैं. किसी भी मौसम में यह सूट काम कर सकता है.

जेट पैक सूट की खरीद के लिए आरएफपी जारी

जेट पैक सूट के माध्यम से फौरन भारतीय जवान उड़कर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे सकेंगे. जैट पैक सूट को पीठ पर बांधकर उड़ा जा सकता है. इस तरह का सूट आपने हॉलीवुड फिल्मों में देखा होगा. इंडियन आर्मी ने जेटपैक सूट के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर दिया है. सेना 48 जेटपैक सूट खरीदने जा रही है. यह स्वदेशी कंपनियों से ही खरीदा जाएगा. यह एक तरह का इंडिविजुअल मोबिलिटी प्लैटफॉर्म है, जो किसी को अलग अलग टेरेन में उड़ा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version