AUDI Car Logo: ऑडी के लोगो में 4 सर्कल का मतलब क्या होता है?

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी Audi दुनिया भर में अपने लग्जरी कारों के लिए फेमस है. ऑडी का लोगो भी बहुत फेमस है. ऑडी के लोगो में चार आपस में जुड़े हुए छल्ले हैं. लेकिन, क्या आपने कभी यह सोचा कि इसके लोगो में चार आपस में जुड़े हुए छल्ले ही क्यों हैं और आखिर उनका क्या मतलब है?

By Abhishek Anand | September 13, 2023 10:19 AM
an image

ये छल्ले चार कंपनियों को दर्शाते हैं जिन्होंने 1932 में ऑडी(Audi) का निर्माण किया था। ये कंपनियां थीं:

  • ऑटो यूनियन (Audi)

  • ड्यूशवेगन-वर्क (DKW)

  • होचस्चुट्ज़ (Horch)

  • वैगन-एफ (Wanderer)

ऑटो यूनियन, ड्यूशवेगन-वर्क और होचस्चुट्ज़ सभी मोटरसाइकिल और कार बनाने वाली कंपनियां थीं. वैगन-एफ एक साइकिल और मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी थी. इन चार कंपनियों ने एक साथ काम करने का फैसला किया ताकि वे एक मजबूत प्रतियोगी बन सकें. उन्होंने ऑडी नाम को चुना, जो “सुनना” के लिए जर्मन शब्द है. यह नाम इसलिए चुना गया क्योंकि ऑटो यूनियन के इंजनों को उनके शक्तिशाली और सुंदर ध्वनि के लिए जाना जाता था.

चार छल्ले का लोगो पहली बार 1932 में पेश किया गया था. यह लोगो ऑडी की एकता और शक्ति का प्रतीक है.

लोगो का रंग पहले चांदी था, लेकिन 1965 में इसे काला कर दिया गया.

लोगो का आकार 1932 से कई बार बदल गया है, लेकिन मूल अवधारणा अपरिवर्तित रही है.

लोगो को दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा पहचाना जाता है. यह ऑडी के सबसे प्रतिष्ठित प्रतीक चिन्हों में से एक है.

ऑडी की कार में 4 छल्ले का लोगो एक ऐतिहासिक प्रतीक है जो कंपनी की विरासत और मूल्यों को दर्शाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version