दुनिया के सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नये-नये फीचर्स लॉन्च करता रहता है. अभी हाल ही में व्हाट्सऐप ने एक नया चैट लॉक फीचर लॉन्च किया है.
व्हाट्सऐप ने नया चैट लॉक फीचर लॉन्च कर कहा है कि यह फीचर यूजर्स के सबसे इंटिमेट चैट्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा.
व्हाट्सऐप ने कहा, किसी चैट को लॉक करने के बाद वह चैट इनबॉक्स से हटकर एक अलग फोल्डर में चला जाएगा, जिसे डिवाइस के पासवर्ड या बायोमीट्रिक (फिंगरप्रिंट) के जरिये ऐक्सेस किया जा सकता है.
व्हाट्सऐप में यूजर्स वन-टू-वन या ग्रुप में नाम पर टैप करके चैट लॉक का ऑप्शन चुन सकते हैं, जिससे चैट्स लॉक हो जाएंगी.
लॉक चैट्स को देखने के लिए यूजर्स को इनबॉक्स में स्क्रॉल डाउन कर लॉक्ड चैट पर टैप कर अपना फोन पासवर्ड या बायोमीट्रिक डालना होगा. व्हाट्सऐप ने कहा है कि लॉक चैट का मैसेज प्रिव्यू भी नहीं दिखेगा.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है