WhatsApp New Feature: अब एक साथ 32 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल पर बात, व्हाट्सऐप ने शुरू किया परीक्षण

जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि हम इस सप्ताह से व्हाट्सऐप पर ‘कॉल लिंक’ सुविधा शुरू कर रहे हैं, ताकि आप एक क्लिक कर किसी कॉल से जुड़ सकें. कॉल लिंक का उपयोग करने के लिए व्हाट्सऐप यूजर्स को एप को अपडेट करना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2022 2:06 PM
feature

WhatsApp New Feature: संदेश भेजने और कॉल करने की सुविधा देने वाले मंच व्हाट्सऐप के वीडियो कॉल पर 32 लोग एक साथ बातचीत कर सकेंगे. कंपनी ने WhatsApp पर 32 लोगों तक के समूह के लिए वीडियो कॉल की सुविधा का परीक्षण भी शुरू कर दिया है. WhatsApp की मूल कंपनी मेटा के सीइओ मार्क जुकरबर्ग ने यह जानकारी दी. Mark Zuckerberg ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि हम इस सप्ताह से WhatsApp पर ‘कॉल लिंक’ सुविधा शुरू कर रहे हैं, ताकि आप एक क्लिक कर किसी कॉल से जुड़ सकें.

उन्होंने कहा कि हम 32 लोगों तक सुरक्षित ‘एन्क्रिप्टेड’ वीडियो कॉलिंग का भी परीक्षण कर रहे हैं. अभी WhatsApp के वीडियो कॉल से आठ लोग जुड़ सकते हैं. WhatsApp जल्द ही अपनी एप के जरिये वीडियो और वॉयस कॉल से जुड़ने के लिए लिंक भेजने की सुविधा शुरु करेगा. यूजर्स कॉल के विकल्प में जा कर कॉल लिंक बना सकेंगे और इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकेंगे. कॉल लिंक का उपयोग करने के लिए व्हाट्सऐप यूजर्स को एप को अपडेट करना होगा.

मिलेगा ‘DND’ मिस्ड कॉल अलर्ट

WhatsApp पर आपको जल्द डू नॉट डिस्टर्ब (DND) के लिए मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर्स मिलने वाला है. इस फीचर की मदद से यूजर डीएनडी मोड ऑन होने के बाद WhatsApp पर मिस्ड कॉल की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इस फीचर को iOs बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा चुका है अब जल्द ही इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किया जा सकता है.

ऐसे कर सकेंगे बात

  • यूजर्स कॉल के ऑप्शन में जा कर बना सकेंगे ‘कॉल लिंक’

  • लिंक बनाने के बाद उसे परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करना होगा

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद सभी लोग जुड़ जायेंगे आपस में

करना क्या होगा

  • कॉल लिंक का उपयोग करने के लिए WhatsApp यूजर्स को एप को करना होगा अपडेट

  • इस सप्ताह से WhatsApp के मंच पर लोगों को मिलने लगेगा एन्क्रिप्टे कॉल लिंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version