फिलहाल ऐसी है व्यवस्था
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आप इस फीचर को अपनी मर्जी से एनेबल या डिसेबल कर पाएंगे. मौजूदा समय में अगर आप नये स्मार्टफोन के जरिये व्हाट्सऐप पर लॉगिन करते हैं, तो आपसे एक 6 डिजिट का कोड मांगा जाता है, जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है. वहीं, डेस्कटॉप लॉगिन की बात करें, तो इसके लिए आपको सिर्फ व्हाट्सऐप वेब पर एक क्यूआर कोड स्कैन करना होता है और आप अपना अकाउंट लॉगिन कर पाते हैं. इसके लिए फिलहाल किसी भी पिन की जरूरत नहीं पड़ती.
सेफ रहेंगे आपके व्हाट्सऐप चैट्स
व्हाट्सऐप बीटा इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, डेस्कटॉप पर व्हाट्सऐप चैट का ऐक्सेस बेहतर और सेफ करने के लिए अब एक PIN की भी जरूरत होगी. दरअसल, व्हाट्सऐप हर जगह टू-स्टेप वेरिफिकेशन को मैनेज करना आसान बनाना चाहता है. इसके लिए उसकी टीम आनेवाले अपडेट में वेब/डेस्कटॉप पर यह फीचर शुरू करने पर काम कर रही हैं. वैसे, व्हाट्सऐप का यह फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है, ऐसे में यह कह सकते हैं कि अगर सब ठीक रहा तो कंपनी व्हाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जल्द ही यह फीचर रोलआउट कर देगी.
Also Read: META को बेचना पड़ सकता है WhatsApp और Instagram, Facebook पर लगा गंभीर आरोप