पर्सनल चैट को सीक्रेट बनाकर रख सकते हैं
WhatsApp पर अपने सीक्रेट चैट्स को दूसरों से छिपाकर रखने के लिए ऐप के अंदर ही कई फीचर्स मौजूद हैं. इन फीचर्स और ट्रिक्स की मदद से आप अपनी पर्सनल चैट को सीक्रेट बनाकर रख सकते हैं. इससे आपकी चैट को कोई दूसरा पढ़ नहीं सकता. अधिकांश यूजर्स को व्हाट्सऐप के इन फीचर्स की जानकारी नहीं होती है. आज हम आपको व्हाट्सऐप की ऐसी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपने सीक्रेट चैट्स को सुरक्षित रख सकते हैं. आइए जानें क्या है ट्रिक-
एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सऐप चैट ऐसे रखें सेफ
एंड्रॉयड फोन यूजर्स व्हाट्सऐप पर अपनी पर्सनल चैट को छिपाने के लिए सबसे पहले अपनी व्हाट्सऐप चैट में जाएं. अब जिस चैट को छिपाना चाहते हैं, उसे लॉन्ग प्रेस करें यानी उसको थोड़ी देर तक उंगली से दबाकर रखें. यहां आपको कई ऑप्शन नजर आयेंगे. इसमें आर्काइव का ऑप्शन भी दिखेगा. जब आप उस आर्काइव ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे, तो आपकी चैट नॉर्मल चैटबॉक्स में नहीं दिखेगी.
Also Read: WhatsApp पर सीक्रेट चैट छिपाना है आसान, ऐप में मिलेगी कमाल की सेटिंग
आईफोन में व्हाट्सऐप चैट ऐसे रखें सेफ
आईफोन यूजर्स अपनी व्हाट्सऐप चैट को छिपाने के लिए सबसे पहले चैट बॉक्स में जाकर उस चैट को चुनें जिसे छिपाने का मन है. अब उस पर राइट स्वाइप करने के बाद आर्काइव का ऑप्शन नजर आयेगा. यहां पर आर्काइव के ऑप्शन पर क्लिक करना है. चुनी गई चैट आर्काइव में छिप जाएगी. अब आर्काइव फोल्डर में जाकर ही चैट देखी जा सकेगी.
आर्काइव चैट को अनआर्काइव करने का तरीका
आर्काइव की गई चैट को वापस नॉर्मल चैट बॉक्स में भी लाया जा सकता है. आर्काइव होने के बाद चैट एक अलग फोल्डर में चली जाती है. यह फोल्डर सबसे नीचे मिलता है. यूजर्स चाहें तो अपनी छिपाई हुई चैट को कॉन्टैक्ट नाम से भी सर्च कर सकते हैं. इसे नॉर्मल चैट बॉक्स में लाने के लिए उसी चैट पर क्लिक करके उसे अनआर्काइव किया जा सकता है.
Also Read: WhatsApp Update: बिना इंटरनेट के भी फोन में यूज कर सकेंगे व्हाट्सऐप, आ रहा नया अपडेट