WhatsApp ने भारत में दिसंबर 2021 लगभग 20 लाख अकाउंट्स को बैन किया है. फेसबुक मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेंजर प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप ने भारत सरकार को सौंपी अपनी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में 20,79,000 अकाउंट्स को बैन करने की पुष्टि की है. बता दें कि व्हाट्सऐप के ये नये प्रतिबंधित अकाउंट्स के आंकड़े नवंबर 2021 में बैन किये गए अकाउंट्स से ज्यादा है. कंपनी ने नवंबर 2021 में भारत में लगभग 17 लाख व्हाट्सऐप अकाउंट्स को बैन किया था. यह रिपोर्ट भारत के आईटी रूल्स, 2021 (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) के अनुसार जारी की जाती है. मैसेजिंग प्लैटफॉर्म का कहना है कि इन रिपोर्ट्स में भारत में यूजर्स से मिली शिकायतों के जवाब में व्हाट्सऐप द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी है.
संबंधित खबर
और खबरें