Home Automobile Xiaomi के ग्लोबल VC मनु जैन को ED ने किया तलब, FEMA के उल्लंघन को लेकर होगी पूछताछ

Xiaomi के ग्लोबल VC मनु जैन को ED ने किया तलब, FEMA के उल्लंघन को लेकर होगी पूछताछ

0
Xiaomi के ग्लोबल VC मनु जैन को ED ने किया तलब, FEMA के उल्लंघन को लेकर होगी पूछताछ

ED summons Xiaomi global VP: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चीन की मोबाइल विनिर्माता कंपनी शाओमी के वैश्विक उपाध्यक्ष मनु कुमार जैन को विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के प्रावधानों के तहत कंपनी और उसके अधिकारियों की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि चीन की इस कंपनी की भारतीय इकाई में विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन का आरोप है, यह जांच इसी सिलसिले में की जा रही है.

Also Read: Xiaomi लायी 11 हजार से सस्ता स्मार्टफोन Redmi 10, खूबियां जान खुश हो जाएंगे आप

जैन भारत में शियोमी के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं. उनसे कहा गया है कि कंपनी से जुड़े कुछ वित्तीय दस्तावेज लेकर वह पेश हों या फिर ये दस्तावेज किसी आधिकारिक प्रतिनिधि के जरिये पहुंचाए जाएं.

शाओमी के प्रवक्ता ने कहा, हम कानून का पालन करते हैं. जांच में अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया जा रहा है. शाओमी सहित चीन की कुछ अन्य मोबाइल विनिर्माता कंपनियों पर कर चोरी के आरोप के बाद आयकर विभाग ने पिछले वर्ष दिसंबर में उन पर छापे मारे थे. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Vivo Oppo Xiaomi भारत में बनाएंगे स्मार्टफोन, होगा दुनियाभर में एक्सपोर्ट

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version