Xiaomi का धाकड़ स्मार्टफोन मिल रहा 7 हजार रुपये सस्ता, 144Hz डिस्प्ले और 8K वीडियो जैसे फीचर्स से है लैस
Xiaomi ने अपने प्लैटफॉर्म पर Pay Day Sale का आयोजन किया है. 8 जून तक चलनेवाले इस सेल में ग्राहक शाओमी के पॉपुलर स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी को भारी छूट पर घर ला सकते हैं. Mi.com पर दी गई जानकारी के अनुसार, सेल में Mi 10T को 7,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है. Mi 10T स्मार्टफोन 6GB RAM और 8GB RAM के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2021 9:33 AM
Xiaomi ने अपने प्लैटफॉर्म पर Pay Day Sale का आयोजन किया है. 8 जून तक चलनेवाले इस सेल में ग्राहक शाओमी के पॉपुलर स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी को भारी छूट पर घर ला सकते हैं. Mi.com पर दी गई जानकारी के अनुसार, सेल में Mi 10T को 7,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है. Mi 10T स्मार्टफोन 6GB RAM और 8GB RAM के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
Mi 10T को 7,000 रुपये डिस्काउंट के बाद अब आप 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं. यह कीमत आपको इसके 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन वाले बेस वेरिएंट के लिए चुकानी होगी. इस फोन को आप कॉस्मिक ब्लैक और लूनर सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
Xiaomi Mi 10T फोन की खास खूबियों की बात करें, तो इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजॉल्यूशन 1080×2400 है. इसका ऐस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 144Hz है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रॉसेसर दिया गया है.