108MP कैमरे वाला Xiaomi का बजट स्मार्टफोन मिल रहा इतना सस्ता! कीमत और खूबियां जानकर रह जाएंगे दंग
Redmi Note 10 Pro Max Price, Features, Offers, Review: Xiaomi ने इसी साल मार्च में रेडमी नोट 10 सीरीज के फोन लॉन्च किये थे. इस सीरीज में कंपनी ने Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को पेश किया था. 15 से 20 हजार रुपये के मिड बजट रेंज में पेश इस सीरीज के हैंडसेट्स पर कंपनी ने बड़े ऑफर का ऐलान किया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2021 1:53 PM
Xiaomi ने इसी साल मार्च में रेडमी नोट 10 सीरीज के फोन लॉन्च किये थे. इस सीरीज में कंपनी ने Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को पेश किया था. 15 से 20 हजार रुपये के मिड बजट रेंज में पेश इस सीरीज के हैंडसेट्स पर कंपनी ने बड़े ऑफर का ऐलान किया है.
रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स इस सीरीज में सबसे प्रीमियम फोन है. इसकी बात करें, तो इस स्मार्टफोन को बढ़िया डील पर घर लाया जा सकता है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर दी गई जानकारी के अनुसार, अगर आप इस फोन को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदते हैं, तो आपको इस फोन पर 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. यह फोन EMI ऑप्शन पर भी उपलब्ध है.
Redmi Note 10 Pro Max की सबसे खास बात इसका Super AMOLED 120Hz डिस्पले, 108 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 5020 mAh की बैटरी है. इस फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर, 108MP मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, 5020 mAh की बड़ी बैटरी से लैस है.
Redmi Note 10 Pro Max की कीमत के बारे में बात करें, तो इस फोन का 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में आयेगा. इसका 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में आयेगा. वहीं, इस फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है.