YouTube कर रहा नियमों में बदलाव
यूट्यूब अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है. इससे कम सब्सक्राइबर वाले चैनल से भी मोटी कमाई की जा सकेगी. अगर आपके यूट्यूब पर 1000 या 500 सब्सक्राइबर हैं, तो भी आप अकाउंट को मॉनेटाइज कर पाएंगे. यूट्यूब ने ऐलान किया है कि वह अपने पार्टनर प्रोग्राम के लिए जरूरी नियमों को कम करने जा रहा है. ऐसे में यूजर्स कम सब्सक्राइबर्स वाले अपने चैनल को भी मॉनेटाइज कर पाएंगे. इससे पहले तक क्रिएटर्स को यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम और अपने कंटेंट को मॉनेटाइज करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होता था.
Also Read: YouTube और Instagram के शॉर्ट वीडियोज में यूजर्स को मिलेंगे ज्यादा मजेदार कंटेंट, पढ़ें पूरी खबर
YouTube के नये मॉनेटाइजेशन नियम
यूट्यूब की नयी पॉलिसी के अनुसार, मॉनेटाइज करने के लिए कम से कम 500 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए, जो पहले से आधा है. वहीं, वॉच टाइम को घटाकर 4,000 घंटा से 3,000 घंटा कर दिया गया है. वहीं, मॉनेटाइजेशन के लिए शाॅर्ट का व्यूज 10 मिलियन से घटाकर 3 मिलियन कर दिया गया है. इन बदलावों को सबसे पहले यूएसए, युनाइटेड किंगडम, कनाडा, ताइवान और साउथ कोरिया में लागू किया जाएगा. भारत में अभी इस बदलाव में समय लग सकता है.