Youtube Partner Program: YouTube के बारे में हम सभी जानते हैं और इसका इस्तेमाल भी रोजाना करते हैं. YouTube पर हम वीडियो और शॉर्ट्स का आनंद उठाते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि हम अपना खुद का YouTube चैनल भी शुरू करने की सोचते हैं ताकि, उससे कुछ पैसे भी कमा सके. YouTube अपने यूजर्स को पैसे कमाने की भी आजादी देता है. इसपर आप अपना वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं. आपको बता दें YouTube से पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं है और हर कोई इसका फायदा भी नहीं उठा सकता. YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक पॉलिसी बना रखी है जिसे हम Youtube Partner Program के नाम से जानते हैं. अगर आप केवल वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं तो आपके लिए पैसे कमाना इतना आसान नहीं होगा लेकिन, अगर आप खुद को Youtube Partner Program से जोड़ लेते हैं तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें