एपीजे अब्दुल कलाम की एक महत्वपूर्ण उक्ति है- सपने वे सच होते हैं, जो आपको सोने नहीं देते. पूर्व राष्ट्रपति के इस कथन पर चल कर रांची के युवा नीलेश कुमार ने अपने सपने को सच किया. इसरो जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में इंजीनियर बनना नीलेश का सपना था. अपनी मेहनत, लगन और काबिलियत से नीलेश ने इस सपने को 2018 में पूरा किया. नीलेश ने इसरो द्वारा आयोजित परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 12 वां रैंक हासिल किया. अब नीलेश इसरो में अपने आगे के सपनों को सच करने के लिए जाग रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें