Bihar Elections: ‘आप और हम पार्टी’ राजद में विलीन, बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी के लिए गुड न्यूज

Bihar Elections: राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि जगन्नाथ के साथ अविनाश कुमार, कुंदन सिंह पटेल, मीरा गुप्ता, अविनाश साईं आदि ने राजद की सदस्यता ली है. जगन्नाथ ने कहा कि लालू प्रसाद के विचार और तेजस्वी यादव के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी पार्टी का राजद में विलय किया है.

By Paritosh Shahi | June 23, 2025 9:34 PM
an image

Bihar Elections: राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के समक्ष ‘आप और हम’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगरनाथ साह ने अपने समर्थकों के साथ अपनी पार्टी का विलय कर राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता सोमवार को ग्रहण कर ली है. इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद उपस्थित रहे. इस तरह आप और हम पार्टी का राजद में विलय हो गया है.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने उन सभी को सदस्यता दिलाई. विलय बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में हुआ. मंगनी लाल ने उन सभी से संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहने का आह्वान किया.

राजद ने तार-तार की नैतिकता : राजीव रंजन

राष्ट्रीय जनता दल द्वारा लालू प्रसाद को एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराने पर जदयू ने तीखा हमला बोला है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद को दोबारा अध्यक्ष बनाकर राजद ने नैतिकता की सारी सीमाएं लांघ दी हैं. उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब कहां हैं?

उन्होंने आरोप लालू प्रसाद पर आरोप लगाया कि राजद पूरी तरह लालू परिवार की जागीर बन गयी है और यह कदम संविधान की मर्यादा का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका ने स्पष्ट कर दिया है कि लालू प्रसाद पंचायत चुनाव तक नहीं लड़ सकते तो फिर वे पार्टी का चुनाव चिन्ह किस आधार पर बांटेंगे? उन्होंने कहा कि राजद को राजनीतिक शुचिता से कोई लेना-देना नहीं परिवारवाद ही इसकी असली पहचान है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 9400000 परिवारों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2-2 लाख! जानिए कौन-कौन होंगे इसके हकदार

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version