Bihar Political: शाहाबाद क्षेत्र में चिराग पासवान के लिए विधानसभा सीट खोजने की तैयारी, जानें कहां से मिल रहा ऑफर
Bihar Political: बिहार में चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ सकते है. उन्हें शाहाबाद क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऑफर पार्टी के प्रवक्ता राजेश भट्ट ने दिया है.
By Radheshyam Kushwaha | June 5, 2025 9:41 PM
कैलाशपति मिश्र/ Bihar Political: लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय चिराग पासवान के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा धीरे-धीरे तेज होती जा रही है. पार्टी के भीतर तो इस पर लगभग सहमति बन चुकी है. पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी और सांसद अरुण भारती कई बार उनके विधानसभा लड़ने के बारे में बोल चुके हैं. खुद चिराग भी इस संबंध में कई बार अपनी इच्छा जताई है. अब उनके लिए विधानसभा सीट की खोज शुरु हो गई.एक तरह से आरा में लोजपा (रा) नव संकल्प महासभा के बहाने शाहाबाद क्षेत्र में चिराग के लिए विधानसभा सीट खोजने की तैयारी चल रही है. चर्चा यह भी है लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ेंगे. शाहाबाद क्षेत्र से चुनाव लड़ने का यह ऑफर पार्टी के प्रवक्ता राजेश भट्ट ने दी.
नव संकल्प महासभा करके 33 विधानसभाओं क्षेत्रों को साधने की रणनीति
आरा में नव संकल्प महासभा करके लोजपा (रा) शाहाबाद और मगध के सात जिलों के 33 विधानसभाओं क्षेत्रों को साधने की रणनीति बनाई जायेगी. 2020 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 137 क्षेत्रों में चुनाव लड़ी थी, जिसमें काफी सीटें शाहबाद क्षेत्र में थी. लोजपा (रा) के कारण एनडीए को इस क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था. 22 में से महज तीन सीटों पर ही एनडीए को जीत मिली थी, जबकि अन्य सीटें महागठबंधन की झोली में चली गई थी.
शेखपुरा से लड़ने का भी मिला न्योता
लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को शेखपुरा सीट से भी प्रत्याशी बनने का ऑफर मिल चुका है. एलजेपी-आर के नेता इमाम गजाली की ओर से लगाए गए पोस्टर में चिराग को शेखपुरा सीट से चुनाव लड़ने का न्योता दिया था.