पीएम मोदी पर बोला हमला
प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा, “मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं. पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगाई जा रही हैं और भोजपुर, आरा के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं. उन्होंने जनता से पूछा कि जब वोट आपका है तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए, गुजरात में या बिहार में?”
चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया
जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने जन सुराज को “स्कूल बैग” चुनाव चिन्ह देने के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया और कहा कि बिहार से गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी को खत्म करने का एकमात्र रास्ता शिक्षा है. बिहार से अशिक्षा को खत्म करने का रास्ता स्कूल बैग है. पिछले 30-35 सालों से लालू-नीतीश के शासन ने बिहार को मजदूर राज्य बना दिया है. जन सुराज की सोच है कि बिहार के बच्चे स्कूल बैग लेकर पढ़ेंगे और रोजगार पाएंगे.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मोदी जी का बात भी ना मानें- पीके
प्रशांत किशोर कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी भी इस बार वोट मांगें तो भी उन्हें वोट नहीं देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में जनता का राज स्थापित होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें.
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर से हावड़ा जाएगी अमृत भारत एक्सप्रेस, इन महीने से परिचालन होगी शुरू, यात्रियों के लिए खुशखबरी