विपक्ष पर किया प्रहार
इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिनके पास स्वयं की कोई जनकल्याणकारी उपलब्धि नहीं है, वे केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए हमारे नेता नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणियां करते हैं. ऐसे लोगों को जनता चुनाव में करारा जवाब देगी. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि अब तक राज्य में 12 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया गया है. आगे एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ठोस रोडमैप तैयार है. बिहार में स्टार्टअप में 300 प्रतिशत की वृद्धि इस बात का संकेत है कि राज्य का युवा अब आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
Also read: जब जीतते हो तो आयोग ठीक, हारते हो तो EVM खराब…केसी त्यागी ने महागठबंधन पर लगाए आरोप
मुख्यमंत्री ने जो कहा वो कर दिखाया: डॉ अशोक चौधरी
विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए डॉ. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा, उसे कर के दिखाया. उन्होंने कई ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं दीं जो आज जमीनी स्तर पर बदलाव ला रही हैं – जैसे पोशाक योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना, हर घर बिजली योजना, हर घर नल-जल योजना, साइकिल योजना और जीविका योजना. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण और जल प्रबंधन की दिशा में शुरू की गई जल-जीवन-हरियाली योजना को संयुक्त राष्ट्र (यूएनओ) तक ने सराहा और इसकी सराहना करते हुए नीतीश कुमार को आमंत्रित कर उनके काम को वैश्विक मंच पर मान्यता दी. इस अवसर पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी और प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह भी उपस्थित रहे.