भाजपा की स्थिति
वर्तमान में औराई विधानसभा सीट पर भाजपा के राम सूरत कुमार विधायक हैं. उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में भाकपा(माले) के आफताब आलम को हराकर यह सीट जीती थी. राम सूरत कुमार पूर्व में बिहार सरकार में राजस्व मंत्री भी रह चुके हैं. उनका राजनीतिक अनुभव और क्षेत्र में सक्रियता भाजपा के लिए फायदेमंद हो सकती है.
राजद की रणनीति
राजद, जो 2015 में इस सीट पर विजयी रही थी, आगामी चुनाव में वापसी की कोशिश करेगी. हालांकि, अभी तक पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन संभावित प्रत्याशियों में स्थानीय प्रभावशाली नेताओं के नाम सामने आ सकते हैं.
भाकपा(माले) की सक्रियता
भाकपा(माले) ने 2020 के चुनाव में औराई सीट पर अच्छा प्रदर्शन किया था, हालांकि जीत नहीं सकी. पार्टी ने क्षेत्र में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर अपनी उपस्थिति मजबूत की है और आगामी चुनाव में जोरदार चुनौती देने की तैयारी कर रही है.
अन्य दल और समीकरण
कांग्रेस और अन्य छोटे दल भी इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, उनका प्रभाव सीमित रहा है, लेकिन गठबंधन की राजनीति में उनकी भूमिका अहम हो सकती है.
जातीय और सामाजिक समीकरण
औराई विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जातीय और सामाजिक समूहों का मिश्रण है, जिसमें यादव, कुशवाहा, दलित, और मुस्लिम समुदाय प्रमुख हैं. इन समुदायों के वोटों का विभाजन चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकता है. औराई विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है, जिसमें भाजपा, राजद, और भाकपा(माले) प्रमुख दावेदार होंगे.
ALSO READ: Bihar Election 2025: क्या मीनापुर सीट पर जीत की हैट्रिक लगा पाएगी RJD? क्या कहता है समीकरण