Bagaha Police District: बगहा पुलिस जिला में बहाल होंगे 277 जवान, नई बहाली प्रक्रिया का हुआ शुभारंभ
Bagaha Police District: बगहा पुलिस जिला में नए जवानों की बहाली प्रक्रिया का शुभारंभ हो चुका है. कुल 277 पदों पर हो रही इस बहाली को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और व्यवस्थित नजर आ रहा है. बगहा के पुलिस केंद्र में डीएसपी (मुख्यालय) दयानंद शर्मा के नेतृत्व में बहाली प्रक्रिया का संचालन किया जा रहा है, जो 30 जून तक चलेगी.
By Paritosh Shahi | June 2, 2025 7:36 PM
Bagaha Police District: पुलिस जिला बगहा में 277 जवानों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मुख्यालय डीएसपी दयानंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस केंद्र बगहा में बहाली की प्रक्रिया की जा रही है. यह प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी. बहाली प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर पुलिस केंद्र में पुलिस पदाधिकारी के देखरेख में पांच काउंटर बनाए गए हैं
मेडिकल जांच करने के बाद पूरी की जाएगी प्रक्रिया
पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग डीएसपी मुख्यालय द्वारा की जा रही है. उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. उन्होंने बताया कि नई बहाली प्रक्रिया के तहत बगहा पुलिस जिला को 277 जवानों का आवंटन प्राप्त हुआ है. इन जवानों के सर्टिफिकेट, हाइट, चेस्ट, वेट आदि की जांच पुलिस पदाधिकारी की टीम द्वारा की जा रही है. इसके बाद सभी अभ्यर्थियों की मेडिकल टीम द्वारा मेडिकल जांच करने के बाद बहाली प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
एसपी ने पुलिस केंद्र में बहाली प्रक्रिया का भी निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिया. मौके पर एसपी के अलावा डीएसपी मुख्यालय, सार्जेंट मेजर सहित पुलिस केंद्र के पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद रहे.