Bakhri Vidhan Sabha: बेगूसराय को मिली CM Nitish की सौगात, 14 हजार से अधिक लोगों को मिली नई पेंशन राशि

Bakhri Vidhan Sabha: मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बखरी विधानसभा के 14 हजार से अधिक लाभुकों को जून माह की पेंशन के रूप में 1100 रुपये की बढ़ी हुई राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई. इस अवसर पर लाइव टेलीकास्ट के जरिए मुख्यमंत्री का संदेश भी लाभार्थियों को सुनाया गया.

By Paritosh Shahi | July 12, 2025 3:44 PM
an image

Bakhri Vidhan Sabha: बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी विधानसभा में सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रखंड के 14027 लोगों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जून माह की पेंशन राशि 1100 रूपये भेजी गई. पहले यह राशि 400 रूपये थी, जिसे अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बढ़ाकर 1100 रूपये किया गया है.

लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से मिला संदेश

इस अवसर पर बुनियाद केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री का संदेश भी सभी लाभार्थियों को सुनाया गया. बीडीओ महेशचंद्र ने बताया कि प्रखंड के 49 राजस्व ग्रामीणों और 8 पंचायतों में यह राशि भेजी गई. साथ ही इस योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है. बागवन पंचायत में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम का संदेश सुनाया गया.

अवसर पर मौजूद थे ये लोग

इस अवसर पर पंचायत के मुखिया योगेंद्र राय, कार्यपालक नीलू कुमारी, शिक्षक प्रमोद पासवान, मुरारी ठाकुर, संजय सुमन, शिक्षा सेवक सुबुक सदा, आंगनबाड़ी सेविका पूनम कुमारी व प्रेमकला देवी सहित कई लाभार्थी उपस्थित थे. सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नेहा कुमारी ने जानकारी दी कि कई योजनाओं के तहत जिले के कुल 3 लाख से अधिक लाभार्थियों को करीब 30 करोड़ रुपये की राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर की गई.

बखरी विधानसभा की जानकारी

बखरी विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाती के लिए एक आरक्षित सीट है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या करीब 3.25 लाख है जिसमे दलित, अतिपिछड़े, मुस्लिम व पिछड़ी जातियों की भागीदारी प्रमुख है. क्षेत्र में पासवान, रविदास, कुशवाहा, यादव और मुस्लिम मतदाता चुनावी समीकरण तय करते है. 2020 के विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के सूर्यकांत पासवान ने भाजपा के रामशंकर पासवान को मात्र 777 वोट्स से हराया था. इस इलेक्शन में सूर्यकांत पासवान को 72177 वोट मिले थे वहीं रामशंकर पासवान को 71400 वोट मिले थे. CPI को इस सीट पर महागठबंधन का समर्थन मिला था जो उनकी जीत का बड़ा कारण बना.

सरकार द्वारा पेंशन योजना में की गई यह बढ़ोतरी, खासकर दलित और वृद्ध आबादी के बीच, सामाजिक कल्याण की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है, जिसका राजनीतिक लाभ भी आगामी चुनावों में देखने को मिल सकता है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version