Burari Vidhan Sabha Chunav 2025: बरारी विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला हर बार नया रुख लेता है. जेडीयू, आरजेडी, बीजेपी, और अन्य छोटे दलों के बीच यह सीट एक राजनीतिक लड़ाई का प्रतीक बन चुकी है.
जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा दल इस सीट पर जीत हासिल करता है और कौन सी पार्टी अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने में सफल होती है. 2025 का चुनाव इस सियासी अखाड़े में एक और बड़ा मोड़ लेकर आ सकता है, जहां जातीय समीकरण और चुनावी रणनीतियां फिर से बदल सकती हैं.
बरारी विधानसभा सीट का इतिहास
बिहार का बरारी विधानसभा सीट कटिहार लोकसभा के तहत आता है….1957 में बरारी सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट वासुदेव प्रसाद सिंह ने जीत हासिल किया था. 1962 और 1967 में भी वासुदेव सिंह ने कांग्रेस पार्टी की टिकट पर लगातार दो बार चुनाव में जीत दर्ज की थी.
1969 के चुनाव में बरारी सीट से सीपीएम कैंडिडेट शकूर ने विरोधियों को मात दे दिया था. 1972 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मोहम्मद शकूर ने जीत हासिल की थी. 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर बरारी में बासुदेव प्रसाद सिंह ने एक बार फिर जीत दर्ज किया था. 1980 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर करूणेश्वर सिंह ने विरोधियों को मात दे दिया था. 1985 में लोकदल के कैंडिडेट मंसूर आलम ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था.
1990 में बरारी से निर्दलीय कैंडिडेट प्रेमनाथ जायसवाल ने जीत हासिल किया था तो 1995 में मंसूर आलम ने जनता दल के टिकट पर विरोधियों को पटखनी दे दी थी तो 2000 में आरजेडी की टिकट पर बरारी से मंसूर आलम ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था. 2005 और 2010 में बीजेपी के टिकट पर विभाषचंद्र चौधरी ने बरारी सीट पर लगातार दो बार जीत का परचम लहरा दिया था. वहीं 2015 में आरजेडी की टिकट पर नीरज कुमार ने विरोधियों को मात दे दिया था, लेकिन 2020 में बरारी सीट पर जेडीयू कैंडिडेट विजय सिंह ने बाजी पलट दी थी. इस बार भी एनडीए की तरफ से जेडीयू कैंडिडेट ही बरारी सीट पर आरजेडी को टक्कर देंगे
बरारी विधानसभा सीट का समीकरण
बरारी विधानसभा सीट पर मुस्लिम आबादी सबसे अधिक है. इसके बाद राजपूत, ब्राह्मण, रविदास, पासवान और यादव समेत अन्य जातियां आती हैं, लेकिन एनडीए के पक्ष में बहुसंख्यक वोटरों का ध्रुवीकरण होता है. अगर इस बार भी बरारी में वोटों का ध्रुवीकरण होता है तो एनडीए कैंडिडेट के लिए पटना पहुंचना आसान हो जाएगा.
2020 में सियासी हलचल: जेडीयू की चतुर चाल!
बरारी विधानसभा सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) ने शानदार प्रदर्शन किया. जेडीयू के उम्मीदवार विजय सिंह ने आरजेडी के नीरज कुमार को कड़ी टक्कर दी और जीत हासिल की. विजय सिंह को कुल 81,752 वोट मिले, जो 44.71 प्रतिशत थे, जबकि नीरज कुमार को 71,314 वोट मिले. यह जीत जेडीयू के लिए महत्वपूर्ण थी, क्योंकि आरजेडी का प्रभाव इस क्षेत्र में काफी मजबूत माना जाता है. विजय सिंह ने लगभग 10,000 वोटों से नीरज कुमार को हराया, जिससे यह साफ हुआ कि राज्य में सत्ताधारी दल की पकड़ कितनी मजबूत है. इस चुनाव में जेडीयू ने जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए सधी हुई रणनीति बनाई थी.
2015 में आरजेडी का जलवा: सत्ता की वापसी!
अगर 2020 में जेडीयू ने जीत हासिल की, तो 2015 में यह सीट आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के खाते में आई. आरजेडी के उम्मीदवार नीरज कुमार ने बीजेपी के विभाष चंद्र चौधरी को हराया और 71,175 वोट प्राप्त किए. नीरज कुमार ने 14,336 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. यह चुनाव बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि कटिहार जैसे मुस्लिम बहुल इलाके में बीजेपी का प्रभाव अधिक नहीं था. आरजेडी की जीत ने बिहार में महागठबंधन की ताकत को फिर से साबित किया और यह संकेत दिया कि राज्य में लालू-राबड़ी के समय के बाद भी आरजेडी की पकड़ मजबूत है.
2010 में बीजेपी का दबदबा: एक और सियासी उलटफेर!
इस सीट पर 2010 में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने बाजी मारी थी. बीजेपी के उम्मीदवार विभाष चंद्र चौधरी ने एनसीपी (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) के उम्मीदवार मोहम्मद शकूर को हराया. विभाष चंद्र चौधरी को 58,104 वोट मिले, जबकि मोहम्मद शकूर को 30,936 वोट ही मिले. इस चुनाव ने बीजेपी के मजबूत संगठनात्मक ढांचे और रणनीति को स्पष्ट किया. बीजेपी ने इस सीट पर अपनी जीत को अपनी चुनावी नीति और नेतृत्व क्षमता का परिणाम बताया था.
Also Read: kadhava Vidhan Sabha Chunav 2025: NDA की एकजुटता से शकील अहमद खान को मिलेगी कड़ी चुनौती
बरारी विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास इस बात को साबित करता है कि यहां जातीय समीकरण और स्थानीय मुद्दे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. इस क्षेत्र में मुस्लिम, यादव, राजपूत, ब्राह्मण और पासवान जातियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति है, जो चुनावी परिणामों को प्रभावित करती हैं. इसके अलावा, स्थानीय मुद्दों जैसे सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा भी चुनावी समीकरण में अहम भूमिका निभाते हैं. तो, बरारी विधानसभा सीट पर अगला चुनाव क्या गुल खिलाएगा? ये तो वक्त ही बताएगा!