3 सड़कों का किया शिलान्यास
विधायक ने जिन तीन सड़कों का शिलान्यास किया उनमें- कुम्हरार टोला स्थित महादलित बस्ती को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली 1.3 किलोमीटर सड़क, तुरकौलिया से नथुरमणि टोला तक की 1.3 किलोमीटर सड़क और तुरकौलिया से भुसुलवा टोला तक की 3 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल है.
इस मौके पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक अनिल कुमार ने कहा कि वे बथनाहा विधानसभा के विकास के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं. विधायक अनिल कुमार जिले के एक सक्रिय और जमीनी नेता के तौर पर जाने जाते है. वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) टिकट पर बथनाहा सीट से विधायक चुने गए हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
BPSC पास हैं विधायक
अनिल कुमार बीपीएससी की सहायक इंजीनियर परीक्षा में भी पास है. 24 जनवरी 2021 में जारी हुए BPSC के परिणाम में वे पहली ही प्रयास में सफल घोषित हुए. हालांकि, विधायक ने पोस्टिंग न लेकर राजनीति के जरिए ही जनसेवा करने का निर्णय लिया था.
उनका कहना है कि वे प्रशासनिक अधिकारी नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधि बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं. वर्ष 2012 में उन्होंने बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी.
पढाई के बाद वे झारखंड में डिज़ाइन इंजीनियर के रूप में कार्यरत रहे और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी नौकरी की. विधायक अनिल कुमार का कहना है कि पिता यमुना राम का मार्गदर्शन और अनुशासन ही उनकी सफलत का मुख्य कारण है.