Bihar Politics: बिहार के बेगूसराय में मटिहानी-शाम्हो के बीच गंगा नदी पर पुल की मांग को लेकर जन सुराज के नेता डॉ. रंजन चौधरी पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे है. मंगलवार को शुरू हुआ ये अनशन आज बुधवार को समाप्त हो गया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज मौके पर पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया कि पुल जरूर बनेगा, जिसके बाद डॉक्टर ने अपना अनशन तोड़ा.
अनशन कब शुरू हुआ
डॉ चौधरी ने 8 जुलाई से कलेक्ट्रेट के दक्षिणी द्वार पर अनशन शुरू किया था. उनका कहना था कि 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में इस पुल के निर्माण को लेकर मंच से दावे किये गए थे, लेकिन अब तक कोई काम नहीं किया गया. स्थानीय लोगों की लंबे समय से यह मांग रही है कि मटिहानी और शाम्हो के बीच गंगा पर पुल बने ताकि आवाजाही आसान हो सके.
मौंके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री
डॉ चौधरी के अनशन की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह पुल रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे का हिस्सा है और इसके निर्माण की प्रक्रिया पहले से चल रही है. उन्होंने कहा कि पहले यहां दो लेन का पुल प्रस्तावित था, लेकिन अब चार लेन का पुल बनाया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट में समय लगता है और काम कई चरणों में पूरा होता है.
गिरिराज सिंह ने डॉ चौधरी को आश्वाशन देते हुए कहा, “ये एक प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं और लोगों की जान बचाना इनका काम है. हम सबने आग्रह किया कि ये अपनी जान को जोखिम में न डालें. इनके आंदोलन के पीछे केवल जानकारी की कमी थी. अब जब इन्हें सही जानकारी दी गई है, तो इन्होंने अनशन खत्म करने का फैसला लिया.”
राहुल गांधी पर बरसे गिरिराज
गिरिराज सिंह ने मौके पर बातचीत के दौरान राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी डमी है, इसीलिए डमी संविधान लेकर चलते हैं. असली संविधान की रक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. बिहार बंद की घटना पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को अपमानित किया गया है और राहुल गांधी का ऐसा सामाजिक व्यव्हार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
फिर से कर सकते है अनशन
अनशन समाप्त करने के बाद जन सुराज के नेता डॉ रंजन चौधरी ने कहा कि यदि आने वाले दिनों में पुल निर्माण की प्रक्रिया में कोई ठोस शुरुआत नहीं होता है, तो जान सुराज दोबारा आंदोलन करेगी. उन्होंने साफ कहा कि यह लड़ाई आम लोगों की है और वे पीछे नहीं हटेंगे.
Also Read: बागमती का जलस्तर बढ़ा तो मुजफ्फरपुर के इस गांव में बढ़ी चिंता, बाढ़ के खतरा से प्रशासन अलर्ट
मृणाल कुमार की रिपोर्ट