कुछ भी नहीं हैं चिराग
भागलपुर में गोपाल मंडल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिराग पासवान के 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के दावे को खारिज करते हुए कहा, “चिराग पासवान कुछ भी नहीं हैं, वह जीरो पर आउट हैं. उनके पिता रामविलास पासवान ने DSP की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा और कदावर नेता बने. लेकिन, चिराग वह नहीं हैं. NDA में रहकर 243 सीटों की बात करते हैं, अगर JDU और BJP उन्हें छोड़ दें, तो वह जहां खड़े हैं, वहीं रह जाएंगे. एक सीट भी नहीं निकाल पाएंगे.” मंडल ने चिराग के बयान को बचकाना बताते हुए कहा कि चुनाव के समय उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए.
बड़ा लीडर होने का दंभ है
जदयू लीडर ने लोजपा प्रमुख पर सवाल उठाते हुए कहा, “वह सरकार के खिलाफ बयान देते हैं, यह गलत है. बड़े बाप का बड़ा लीडर होने का दंभ है. ज्यादा से ज्यादा सीटें हथियाने और मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं.”
इसे भी पढ़ें: Bihar Mausam Samachar: बिहार के 11 जिलों में 9 और 10 जुलाई को आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
2020 में चिराग ने क्या किया था
गोपाल मंडल ने चिराग के बयान पर इस लिए भी निशाना साधा कि पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा ने जदयू को नुकसान पहुंचाया था. 2020 के चुनाव में चिराग पासवान ने सीएम नीतीश की पार्टी जदयू के 135 कैंडिडेट्स के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे थे. विशेषज्ञों की मानें तो इसी वजह से जदयू मात्र 43 सीट जीत पाई थी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें