Prabhat Khabar Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम भागलपुर जिले में भी तमाम विधानसभाओं में जनता के बीच जा रही है. हर विधानसभा में चौपाल का आयोजन किया जा रहा. चौराहे पर जनता से चर्चा की जा रही है. इसी क्रम में जब भागलपुर शहर में जनता का नब्ज टटोलने प्रभात खबर की टीम पहुंची तो छोटी खंजरपुर में चौराहे पर जुटे लोगों ने रिपोर्टर रोहित वर्मा को अपने मन की बात बतायी. इस दौरान कुछ लोगों ने मौजूदा विधायक अजीत शर्मा को बेहतर बताया और उनके काम से संतुष्ट नजर आए तो कुछ लोगों ने विधायक के काम के प्रति नाराजगी भी जतायी. भाजपा को लेकर भी लोगों ने चर्चा की. एक व्यक्ति तो गजब अंदाज में दिखे. पहले खैनी खाया और उसके बाद भागलपुर विधानसभा की राजनीति पर बोलना उन्होंने शुरू कर दिया. अंदाज भी गजबे दिखा- ‘भागलपुर के पैदाइश हैं सर.. बहुते नेता देखे…’पूरा वीडियो देखिए इस यूट्यूब लिंक पर क्लिक करके…
संबंधित खबर
और खबरें