पीके बोले- मेरा कॉपी कर रहे हैं लोग
बिहार चुनाव में प्रचार के लिए जदयू ने हरियाणा से पीले रंग की गाड़ी मंगवाई है. इसे सभी सुविधाओं से लैस किया गया है. जदयू की गाड़ी को लेकर पीके ने कहा है कि लोग मेरा कॉपी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि नीतीश कुमार मेरी पार्टी के सांकेतिक रंग की गाड़ी से घूमेंगे, लेकिन नीतीश कुमार पीले रंग के रथ से घूमेंगे तो लोग यह समझेंगे कि नीतीश कुमार ने भी मान लिया है कि जेडीयू के आगे का भविष्य जन सुराज ही है. मैंने पहले भी कहा है कि नवंबर के बाद जेडीयू के जितने भी नेता कार्यकर्ता हैं उनका रास्ता कहीं और नहीं है, उनका घर जन सुराज ही होगा.”
पीके ने तेज प्रताप को लेकर क्या कहा?
लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव इन दिनों पीले रंग की टोपी पहने घूम रहे हैं. प्रशांत किशोर ने इसको लेकर कहा, “पीला रंग विष्णु का होता है, इसलिए हमने पीले रंग का चयन किया था. इस्लाम में भी पीले रंग का विशेष महत्व है. पीले रंग में सबको रंगना है, लेकिन हर पीला रंग सोना नहीं हो जाता है. अब गांव-गांव में पीले रंग का मतलब लोग जन सुराज पार्टी समझ रहे हैं.”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बीजेपी नेता पर बोले- हम घायल पर हमला नहीं करते
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि सनातन में युद्ध में घायल पर हमला नहीं किया जाता है. मैंने दिलीप जायसवाल पर दो आरोप लगाए इसके बाद वह मूर्छित होकर गिर गए. मेरे आरोपों का जवाब उनके पास नहीं है. आने वाले दिनों में मंगल पांडेय और सम्राट चौधरी के बारे में खुलासा किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: 120 करोड़ की लागत से दरभंगा NH से जुड़ेगा चंदवारा पुल, 15 अगस्त तक पूरा होगा फेज वन का काम