चिराग पासवान की पार्टी को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका, पूर्व MLA समेत 3 बड़े नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी में कांग्रेस ने सेंध मारी की है. LJP के 3 बड़े नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली है.

By Paritosh Shahi | July 1, 2025 5:40 PM
an image

Bihar Politics: बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटे चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के तीन बड़े नेताओं का पार्टी से मोह भंग हो गया है. एलजेपी के पूर्व एमएलए और राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अच्युतानंद, महासचिव नवल किशोर सिंह और अमरेंद्र कुमार चौधरी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

बिहार कांग्रेस चीफ ने दिलाई सदस्यता

पटना स्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (सदाकत आश्रम) में मिलन समारोह में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसको लेकर कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल X अकाउंट पर लिखा है, ‘बढ़ रहा है कारवां, बड़ा हो रहा है कांग्रेस का परिवार.’ बिहार कांग्रेस के मुखिया ने तीनों नेताओं के शामिल होने के बाद इसे बिहार में बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम बताया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सिर्फ कांग्रेस सभी वर्ग को साथ लेकर चलती है- डॉ अच्युतानंद

जनदाहा महनार विधानसभा से दो बार विधायक रहे डॉ अच्युतानंद ने कहा, “मैंने भाजपा और लोजपा रामविलास में राजनीति की है लेकिन वहां जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है. वो दोनों पार्टियां प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन चुकी है. कांग्रेस ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है और लगातार देश की अस्मिता की रक्षा करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर रखा है.”
 
कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद लोजपा रामविलास के पूर्व प्रदेश महासचिव नवल किशोर सिंह और अमरेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा दल है जो सामाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए काम कर रही है. कांग्रेस से बिहार के विकास की सम्भावना है और इस दल से जुड़कर खुद को मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.

इसे भी पढ़ें: ‘बिना गलती से सजा दी गई, इस पर…’, परिवार और पार्टी से बेदखल होने के सवाल पर भावुक हुए तेज प्रताप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version