Bihar Assembly Election: तेजस्वी यादव से मिले भाकपा नेता डी राजा, सौंपी 2 दर्जन सीटों की सूची
Bihar Assembly Election: इस मुलाकात के दौरान डी राजा ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाकपा के लिए करीब 24 से ज्यादा सीटों की इच्छा तेजस्वी यादव के सामने रखी है. यह भी कहा जा रहा है कि भाकपा ने सीटों की सूची भी तेजस्वी यादव को सौंपी है.
By Ashish Jha | June 26, 2025 7:52 AM
Bihar Assembly Election : पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं. इसी कड़ी में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने बिहार में महागठबंधन के समन्वय समिति के संयोजक तेजस्वी यादव से पटना में मुलाकात की है. भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा के अलावा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार, ओमप्रकाश नारायण और अवधेश कुमार राय भी बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से इस मुलाकात में शामिल थे.
राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा
भाकपा से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम को हुई मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी सहित देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. डी राजा ने अपने एक्स अकाउंट पर इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान देश के मौजूदा हालात पर भी तेजस्वी यादव से चर्चा हुई है. उन्होंने सीटों को लेकर अपनी तरफ से कोई जानकारी शेयर नहीं की है. राजद की ओर से भी इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
दो दर्जन से अधिक सीटों की मांग
इधर कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान डी राजा ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाकपा के लिए करीब 24 से ज्यादा सीटों की इच्छा तेजस्वी यादव के सामने रखी है. यह भी कहा जा रहा है कि भाकपा ने सीटों की सूची भी तेजस्वी यादव को सौंपी है. यह बी कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने डी राजा को भरोसा दिलाय है कि महागठबंधन की समन्वय समिति की बैठक में सभी घटक दलों को सम्मानजनक सीटें दिए जाने पर चर्चा की जाएगी.